बुरहानपुर एसपी के निर्देशन में संचालित ज़िला स्तरीय परिवार परामर्श केंद्र पारिवारिक मामलों को सुलझाने का सशक्त माध्यम | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर एसपी के निर्देशन में संचालित ज़िला स्तरीय परिवार परामर्श केंद्र पारिवारिक मामलों को सुलझाने का सशक्त माध्यम | New India Times

म.प्र. गृह मंत्रालय द्वारा जिला स्तर पर पुलिस विभाग द्वारा परामर्श केंद्र के माध्यम से पारिवारिक मामलों को सुलझाने का केंद्र बुरहानपुर सहित प्रदेश के सभी ज़िलों में शुरू किया गया है। यहां पर पति पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यों के पारिवारिक मसलों का निराकरण किया जाता है। बुरहानपुर जिले के वर्तमान पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार के निर्देशन व मार्गदर्शन में यह केंद्र संचालित किया जाता है। श्री पाटीदार ने कहा की जिला स्तरीय परिवार परामर्श केंद्र बुरहानपुर पारिवारिक पति पत्नी के मामलों को सुलझाने वाला सशक्त माध्यम है।

बुरहानपुर महिला थाना व परिवार परामर्श केंद्र के थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप सिंह देवड़ा द्वारा जिला स्तरीय परिवार परामर्श केंद्र के निःशुल्क सेवाए देने वाले काउंसलर व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय द्वारा इस केंद्र पर अपनी निःशुल्क सेवाए देने के लिए नियुक्त काउंसलरों की एक बैठक आहूत की गई। बैठक में दिलीप सिंह देवड़ा ने जिले के एस पी देवेन्द्र पाटीदार द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप नियुक्त निःशुल्क सेवाएं देने वाले काउंसलरों को दिशा निर्देश प्रदान किए गए एवं कहा कि इस केंद्र से जो भी प्रकरणों में आप निःशुल्क सेवाएं प्रदान करते हैं। उन प्रकरणों में सफलता प्राप्त होकर वह परिवार अपना खुशहाल ज़िन्दगी व्यतीत करते हैं। एसी समझाइश के माध्यम से परिवार बसे, यही उद्देश्य इस केंद्र का है।

जिला स्तरीय परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी एएसआई सरोज गार्गव ने बताया कि वर्तमान समय में इस केंद्र पर सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले वरिष्ठ समाज सेवी महेंद्र जैन, डॉ फौज़िया सोडावाला, रजनी गट्टानी, मीना चौहान, मंगला दुबे, शीतल भावसार, धीरज भावसार इस बैठक में उपस्थित थे। जिला स्तरीय परिवार परामर्श केंद्र की प्रभारी सरोज गार्गव ने बताया कि 01.01.2023 से लेकर 20.02.2024 की जानकारी अनुसार पारिवारिक मसलों के कुल आवेदन 359 प्राप्त हुए।

इन प्राप्त आवेदनों में 155 प्रकरण में समझौता हुआ। 76 प्रकरण नस्तीबद्ध किए गए। 06 प्रकरणों में विवाह विच्छेद स्वेच्छा से अलगाव हुआ एवं 109 प्रकरणों के अंतर्गत समाज स्तर व न्यायालय स्तर पर जाने की सलाह दी गई एवं अभी वर्तमान में 20.02.2024 की स्थिति अनुसार 13 प्रकरण लंबित है। इस प्रकार यह कुल 359 प्रकरणों का ब्यौरा प्रस्तुत है। जिले के पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पाटीदार ने काउंसलरों के द्वारा किए गए प्रयास के लिए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि हमें और थोड़ी मेहनत करके पारिवारिक मसलों के प्रकरण न्यायालयों में ना जाकर यहीं पर समझौता हो जाए तो अति उत्तम होगा। इस हेतु निरीक्षक दिलीप सिंह देवड़ा ने भी सभी काउंसलरों को अच्छे प्रयासों के लिए साधुवाद दिया।

By nit