फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:
जनपद बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के विभिन्न रेंजों में चल रहे चेन लिंक फेंसिंग कार्य में गुणवत्ता की जांच के लिए बुधवार को मुख्य ठेकेदार ने दो दिन पूर्व हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए फेंसिंग का निरीक्षण किया। इस दौरान वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत सदर बीट के गिरिजापुरी-कैलाशपूरी के मध्य निर्माण हुए चेन लिंक फेंसिंग का कुछ हिस्सा दो दिन पूर्व जंगली हाथियों के झुंड ने क्षतिग्रस्त कर दिया था। जिसके बाद वन विभाग ने मामले को संज्ञान में लेकर इसकी सूचना मुख्य ठेकेदार को दी। बुधवार को फेंसिंग कार्य के मुख्य ठेकेदार एमडी विनायक विल्डर्स एंड सप्लायर समीर भार्गव ने वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार व वन विभाग के अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में मौके का मुआयना कर फेंसिंग कार्य की जांच की जिसमें उन्होंने बताया कि कार्य गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए मानकों के अनुरूप किया गाय है। हाथियों द्वारा क्षतिग्रस्त किए गए फेंसिंग में कहीं भी नींव या जाली के ताके आदि पर कोई असर नहीं पड़ा है लेकिन हाथियों के बलशाली जानवर होने की वजह से एंगल टेढ़ा हुआ है जिससे फेंसिंग का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि इसका पुनः निर्माण कराया जा रहा है लेकिन हाथियों के आगे कुछ भी नामुमकिन है क्योंकि वह एक विशाल बलशाली अधिक वजन वाला जानवर है इसके अलावा अन्य जानवर जैसे बाघ, तेंदुआ, आदि को आबादी कि ओर जाने में यह फेंसिंग पूरी तरह कारगर है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.