रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
वॉश विशेषज्ञ, यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने झाबुआ जिले के खंडिया खाल और नवापाडा गांवों में स्थित प्राथमिक विद्यालयों का दौरा किया। उन्होंने कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर के मार्ग दर्शन में जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, डीपीसी और समुदाय के सदस्यों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और हाथ धोने, शौचालय और सुरक्षित पेयजल की सुविधाएं प्रदान करने वाला स्कूल और प्रेरणादायक मॉडल बनाने के लिए बधाई दी।
उन्होंने निकटवर्ती आंगनवाड़ी का भी दौरा किया और स्वास्थ्य विभाग द्वारा वीएचएसएनडी संचालित करने की प्रक्रियाओं की समीक्षा की। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की प्रतिबद्धता को बधाई दी। इसके साथ माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता पर समुदाय की किशोरियों से बातचीत भी की। उन्हें यह देखने को मिला कि कैसे अभिसरण प्रयास के साथ जिला कार्यक्रम मिशन महिमा माहवारी स्वास्थ्य और स्वच्छता पर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की क्षमता विकसित कर रहा है और मंगल दिवस पर आंगनवाड़ियों में एवं समुदाय में आरकेएसके जैसे कार्यक्रम के साथ किशोरियों को माहवारी के दौरान कैसे स्वास्थ्य एवं स्वच्छता का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में शिक्षित कर रहा है। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों और किशोरों को चित्रांकन में अपनी प्रतिभा दिखाने, हाथ धुलाई की बेहतरीन प्रदर्शनी और माहवारी के दौरान स्वच्छता पर जानकारी साझा करने की लिए पुरस्कृत किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.