प्रधानमंत्री मोदी जी ने झाबुआ में की विशाल जनसभा, प्रदेश को दी करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगत | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

प्रधानमंत्री मोदी जी ने झाबुआ में की विशाल जनसभा, प्रदेश को दी करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगत | New India Times

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी झाबुआ के गोपालपुरा में जनजातीय महासम्मेलन में खुली जीप में सवार होकर सभा स्थल पहुंचे मौजूद लोगों के बीच से जब गुजरे तो मोदी-मोदी के नारों से पुरा पंडाल गूंज रहा था। प्रधानमंत्री का साफा एवं झुलडी पहनाकर राष्ट्रीय जनजाति मोर्चे के अध्यक्ष ने स्वागत किया।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने झाबुआ में की विशाल जनसभा, प्रदेश को दी करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगत | New India Times

मध्यप्रदेश भाजपा ने राम नाम का मोमेंटम प्रधानमंत्री मोदी को दिया और उपहार में तीर कमान भी भेंट की।
मध्य प्रदेश अजजा मोर्चा के अध्यक्ष कलसिंह भाबर ने स्वागत उद्बोधन कुर्राटी के साथ उन्होंने किया। भाषण का शुभारंभ आदिवासी भाषा में कलसिंह भाबर ने प्रधानमंत्री  का स्वागत किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ में कहा कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो लूट करती है, जब सत्ता से बाहर होती है तो लोगों को लड़वाती है। लूट और फूट, यही कांग्रेस की ऑक्सीजन है। जनजातीय सम्मेलन में उन्होंने दावा करते हुए कहा, भाजपा अकेले 370 सीट ला रही है। 2023 में कांग्रेस की छुट्टी हुई थी, 2024 में सफाया तय है।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने झाबुआ में की विशाल जनसभा, प्रदेश को दी करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगत | New India Times

प्रधानमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश में विधानसभा के नतीजों से आपको पहले ही बता चुके हैं कि लोकसभा के लिए आपका मूड क्या रहने वाला है, इसलिए इस बार विपक्ष के बड़े-बड़े नेता पहले से ही संसद में कहने लगे हैं- 2024 में 400 पार, फिर एक बार मोदी सरकार। इससे पहले प्रधानमंत्री ने सभा स्थल पर रथ पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने झाबुआ में की विशाल जनसभा, प्रदेश को दी करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगत | New India Times

सभा स्थल पर प्रधानमंत्री के रोड़ शो के लिए अस्थायी गैलरी बनाई गई थी। उन्होंने 7550 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की आधार शिला रखी। कुछ प्रोजेक्ट का लोकार्पण किया। झाबुआ से ही खरगोन में 170 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधारशिला रखी।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने झाबुआ में की विशाल जनसभा, प्रदेश को दी करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगत | New India Times

7500 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

झाबुआ में सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास मेघनगर व रतलाम रेलवे स्टेशन के री-डेवलपमेंट की आधार शिला री-डेवलपमेंट के लिए मेघनगर प्लेटफॉर्म के लिए 25.करोड़ 18 लाख दिए गए। एसटी वर्ग की 2 लाख महिलाओं को आहार अनुदान की 1500 रु. मासिक किस्त का वितरण।
प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के 1.75 लाख लाभार्थियों को अधिकार अभिलेख का वितरण। खरगोन में 170 करोड़ रु. की लागत से स्थापित होने वाले टंट्या मामा भील विश्वविद्यालय की आधार शिला। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 550 से अधिक गांवों के लिए राशि का ट्रांसफर धार-रतलाम के एक हजार से अधिक गांवों के लिए पेयजल आपूर्ति योजना का शुभारंभ किया।

मोदी जी के भाषण की 10 खास बातें

प्रधानमंत्री ने कहा मोदी लोकसभा प्रचार के लिए नहीं आया है। मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी मध्य प्रदेश की जनता का आभार मानने आया है। मध्य प्रदेश ने पहले ही बता दिया है कि 2024 में 400 पार वोट ज्यादा लाने की जड़ी-बूटी: लोकसभा चुनाव में अकेला कमल का निशान 370 का आंकड़ा पार करेगा। यह कैसे करोंगा? मैं आपको एक जड़ी-बूटी देता हूं। आपको यहां से जाकर एक ही काम करना है। पिछले तीन चुनाव में आपके यहां पोलिंग बूथ में कमल पर कितने वोट पड़े, वो निकालो। यह लिख लो कि पिछले तीन चुनाव में इस पोलिंग बूथ पर सबसे ज्यादा वोट मिले थे। फिर आप तय करना कि अब जो ज्यादा से ज्यादा वोट बूथ में मिले थे, उसमें इस बार 370 नए वोट जुड़ने चाहिए। यानी पिछले से 370 वोट ज्यादा लाना है।

प्रधानमंत्री मोदी जी ने झाबुआ में की विशाल जनसभा, प्रदेश को दी करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगत | New India Times

मोदी जी के भाषण की 10 खास बातें

प्रधानमंत्री ने कहा मोदी लोकसभा प्रचार के लिए नहीं आया है। मोदी तो सेवक के तौर पर ईश्वर रूपी मध्य प्रदेश की जनता का आभार मानने आया है। मध्य प्रदेश ने पहले ही बता दिया है कि 2024 में 400 पार वोट ज्यादा लाने की जड़ी-बूटी: लोकसभा चुनाव में अकेला कमल का निशान 370 का आंकड़ा पार करेगा। यह कैसे करोंगा? मैं आपको एक जड़ी-बूटी देता हूं। आपको यहां से जाकर एक ही काम करना है। पिछले तीन चुनाव में आपके यहां पोलिंग बूथ में कमल पर कितने वोट पड़े, वो निकालो। यह लिख लो कि पिछले तीन चुनाव में इस पोलिंग बूथ पर सबसे ज्यादा वोट मिले थे। फिर आप तय करना कि अब जो ज्यादा से ज्यादा वोट बूथ में मिले थे, उसमें इस बार 370 नए वोट जुड़ने चाहिए। यानी पिछले से 370 वोट ज्यादा लाना है।

2024 में कांग्रेस का सफाया तय

पीएम ने कहा 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की छुट्टी हुई, 2024 में सफाया तय है। कांग्रेस का एक ही काम है- नफरत, नफरत और नफरत।

जनजातीय समाज के सम्मान की गारंटी

हमारे लिए जनजातीय समाज वोट बैंक नहीं देश का गौरव है। आपका सम्मान और विकास मोदी की गारंटी है। बच्चों और युवाओं के सपने मोदी का संकल्प है।

बेटियों को पढ़ाने का वचन

जब मैं गुजरात का 4 बार मुख्यमंत्री था तब गांव-गांव घर-घर जाकर कहता था कि मुझे भिक्षा में वचन दो कि आप अपनी बेटी को पढ़ाओगे। 40-45 डिग्री तापमान, गर्म हवाओं में झाबुआ के बगल में दाहोद के जंगल में छोटे गांवों में जाकर बेटियों की अंगुली पकड़कर स्कूल ले जाने का काम करता था।

बीमारू मध्य प्रदेश को विकसित बनाया

हमारे लिए आपके वोट नहीं, आपकी जिंदगी मायने रखती है। मैंने आदिवासियों के जीवन के लिए सिकलसेल अभियान शुरू किया। यह नीयत का ही फल है कि हमने मध्य प्रदेश को बीमारू राज्य से विकसित राज्य बना दिया है।

वंचित-पिछड़े सरकार की प्राथमिकता

देश में जो सबसे वंचित, सबसे पिछड़े हैं, हमारी सरकार में वे प्राथमिकता पर हैं। जो सबसे गरीब थे, आज सबसे पहले सरकार उनके लिए योजनाएं बनाती है।’ मोदी के खिलाफ वोट कैसे मांगे कांग्रेस के लोकल नेता भी पार्टी आलाकमान से कहने लगे हैं कि हम मोदी के खिलाफ वोट मांगने जाएं तो किस मुंह से जाएं? बेचारों की मुसीबत तो है। कांग्रेस की ऑक्सीजन-लूट और फूटः ‘कांग्रेस अपने पापों के दल-दल में फंस चुकी है। जितना निकलने की कोशिश करेगी, उतना ही धंसेगी। लूट और फूट, यही कांग्रेस की ऑक्सीजन है।’ मध्य प्रदेश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यानः ‘हमारी सरकार मध्य प्रदेश में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास ध्यान दे रही है।
कांग्रेस के 10 वर्षों में मध्य प्रदेश को रेलवे के विकास के लिए जितना पैसा मिला, हम उससे 24 गुना ज्यादा पैसा मध्य प्रदेश के लिए भेज रहे हैं।’ भारत माता के जयकार के साथ प्रधानमंत्री का भाषण समाप्त हुआ। प्रधानमंत्री मोदी जी मच से उतरे मोदी को सुनने और देखने उमड़ी भारी भीड़।

मंत्रियों व नेताओं के साथ हज़ारों की संख्या में आदिवासी जन समूह उपस्थित थे

जनजातिय सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा, फग्नसिंह कुलस्ते, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा, प्रदेश की महिला बाल विकास मंत्री सुश्री निर्मला भूरिया, वन मंत्री नागरसिंह चौहान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचाल खरगौन बडवानी सांसद गजेन्द्र सिंह पटेल ने किया और आभार अशोक नेत्री ने जनजाति मोर्चा की और से माना। इस अवसर में हजारों की संख्या में आदिवासी जन समूह उपस्थित रहा।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading