एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश, उड़ते ऐश से जीना दुश्वार, सड़क निर्माण कार्य पंद्रह दिनों में शुरू नहीं हुआ तो होगा आंदोलन | New India Times

अतीश दीपंकर, ब्यूरो चीफ,पटना (बिहार), NIT:

एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ लोगों में आक्रोश, उड़ते ऐश से जीना दुश्वार, सड़क निर्माण कार्य पंद्रह दिनों में शुरू नहीं हुआ तो होगा आंदोलन | New India Times

बिहार के भागलपुर जिले के कहलगांव में सर्वदलीय समिति के शिष्टमंडल ने  गुरुवार को कहलगांव एसडीएम अशोक मंडल से मिलकर ब्लाक स्थित नहर से लेकर आर ओ बी तक जर्जर सड़क को शीघ्र बनवाने को लेकर ज्ञापन दिया।

समिति के सदस्यों ने अनुमंडल पदाधिकारी को वर्षों से इस जर्जर सड़क से आने-जाने वाले लोगों को हो रही परेशानियों के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि, एनटीपीसी द्वारा इस मुख्य का सड़क का आधा अधूरा निर्माण कार्य कराया गया था।
पिछले पांच वर्ष व इससे ज्यादा समय से भी सड़क की स्थिति इतनी खराब है कि आय दिन तीन पहिया वाहन गड्ढे में पलट जाया करते हैं  जिससे अब तक दो दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल व चोटिल हो चुके हैं।

बता दें कि उक्त सड़क कहलगांव अनुमंडल कार्यालय, प्रखंड कार्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल, निबंधन कार्यालय, व्यवहार न्यायालय सहित सत्कार चौक, एनटीपीसी,
यमुनियाटोला, महिषामुंडा, आलमपुर, कुशापुर, बंशीपुर, शोभनाथपुर, छोपालटोला, बैसा, मिल्की, औरंगाबाद सहित दर्जनों गांवों को जोड़ती है।

समिति के सदस्यों ने बताया कि, एनटीपीसी ने नवंबर 2023 में इस सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ करने बातें कही थीं। परंतु निर्माण कार्य धरातल पर अबतक शुरू नहीं हो पाया है।
जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ रोष व्याप्त है।

सर्वदलीय समिति ने 15 दिनों के अंदर नहर वाले सड़क निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ जोरदार तरीके से चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है। वहीं समिति के सदस्यों ने कहलगांव शहर के अंदर सड़कों पर गिर रहे फ्लाई ऐश व इससे उड़ रहे धूल के गुबार से निजात दिलाने के लिये भी एसडीएम से मांग की है।

सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष पवन कुमार भारती ने कहा कि, शहर के एन एच किनारे करीब एक दर्जन से ज्यादा विधालय हैं। इन स्कूली बच्चों सहित स्थानीय लोगों व दूकानदारों को इस फ्लाई ऐश से श्वांस व फेफड़े में इन्फेक्शन से बीमारी फैल रही है साथ हीं स्वास्थ पर इसका बहुत बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
इसके अलावा समिति ने विक्रमशिला महोत्सव को समय पर भी करवाने की मांग की है।
मौके पर सर्वदलीय समिति के अध्यक्ष पवन कुमार भारती, प्रधान महासचिव गौतम चौधरी, मीडिया प्रभारी नितिन कुमार, ब्रजेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद सिंह सहित कई अन्य सदस्य मौजूद थें।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading