महाराष्ट्र में जंगलराज: हर रोज़ हो रही है कहीं ना कहीं हिंसा की घटनाएं, भाजपा नेता द्वारा पुलिस स्टेशन में गोलीबारी के बाद गुंडों ने किया उपजिलाधिकारी पर लोहे की रॉड से हमला | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

महाराष्ट्र में जंगलराज: हर रोज़ हो रही है कहीं ना कहीं हिंसा की घटनाएं, भाजपा नेता द्वारा पुलिस स्टेशन में गोलीबारी के बाद गुंडों ने किया उपजिलाधिकारी पर लोहे की रॉड से हमला | New India Times

कल्याण से भाजपा विधायक गणपत गायकवाड द्वारा पुलिस स्टेशन के अंदर अपने प्रतिद्वंदी पर गोलीबारी की घटना के बाद से राज्य में हर रोज़ कहीं ना कहीं हिंसा की घटनाएं सामने आ रही है। भाजपा नेता गिरिश महाजन के निर्वाचन क्षेत्र जामनेर के पहूर में आयोजित VJNT के आंदोलन में शामिल लोगों ने भाजपा के पदाधिकारियों पर जानलेवा हमला कर दिया गाड़ियों की तोड़फोड़ की। इस प्रकरण में परदे के पीछे मास्टर माइंड कौन है पता नहीं लेकिन पचास से अधिक लोगों को पुलिस ने पार्टी बनाया है। कल रात खनन माफियाओं के गुंडों ने उपजिलाधिकारी को घेरकर लोहे की रॉड से उनका सिर फोड़ दिया। सब डीएम सोपान कासार सरकारी काम से भुसावल की ओर जा रहे थे। NH 53 पर बालू की अवैध ढुलाई करता एक डंपर नज़र आया उन्होंने सहयोगी तहसीलदार को कार्रवाई के निर्देश दिए। मौके पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हि थी कि गुंडों की बिरादरी वाले जमा हो गए।

महाराष्ट्र में जंगलराज: हर रोज़ हो रही है कहीं ना कहीं हिंसा की घटनाएं, भाजपा नेता द्वारा पुलिस स्टेशन में गोलीबारी के बाद गुंडों ने किया उपजिलाधिकारी पर लोहे की रॉड से हमला | New India Times

कासार और सहयोगी तहसीलदार बनसोडे को घेरकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। अधिकारियों के सरकारी वाहन की तोड़फोड़ की, मामले की जानकारी मिलते हि डीएम आयुष प्रसाद, पुलिस अधीक्षक महेश्वर रेड्डी घटना स्थल पर पहुंचे और घायल सब डीएम को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कुछ दोषियों को हिरासत में लिया जा चूका है। बालू निति को लेकर राज्य की शिंदे-फडणवीस सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, अवैध खनन और माइनिंग के धंधों को मंत्रियों का और मंत्रियों को गृह मंत्री देवेन्द्र फडणवीस का सरंक्षण है।

महाराष्ट्र में जंगलराज: हर रोज़ हो रही है कहीं ना कहीं हिंसा की घटनाएं, भाजपा नेता द्वारा पुलिस स्टेशन में गोलीबारी के बाद गुंडों ने किया उपजिलाधिकारी पर लोहे की रॉड से हमला | New India Times

सत्ता में बैठे लोग प्राकृतिक संसाधनों के प्रचंड दोहन से मिलने वाले पैसों से अपने अपने निर्वाचन क्षेत्रों का राजनितिक कुनबा चला रहे हैं। हर एक मंत्री 5 से 10 हजार करोड़ तक की छद्म संपत्ति का धनी बताया जाता है। महाराष्ट्र में जंगलराज जैसा माहौल है मीडिया ने विपक्ष को जनता के बीच से समाप्त कर दिया है। सत्ता का सगा कहलाता प्रशासन सत्ता से खूब प्यार पा रहा है। पुलिस और सरकारी अफसर सुरक्षित नहीं है जनता पूछ रही है की इस प्रकार की तनावपूर्ण स्थिति में लोकसभा के आम चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से कैसे संपन्न होंगे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading