रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी जीवन भर स्वच्छता एवं नशा मुक्ति के पक्ष धर रहे उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक न्याय विभाग के निर्देशानुसार विधि एज्युकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा महात्मा गांधी जी की समाधि, सतियारा घाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें संस्था पधाधिकारी एवं स्काउट के बच्चों द्वारा साफ सफाई की गई। इसी तरह स्थानीय मॉर्डन हायर सेकेंडरी स्कूल में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरूकता कार्यक्रम में नशे पर आधारित पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई।

जिसका अवलोकन सभी छात्र-छात्राओं, अध्यापकों व उपस्थित जनमानस ने किया एवं सभी ने उसकी सराहना की मुख्य अतिथि के रूप में नशा मुक्ति केंद्र के संचालक डॉ मनोज अग्रवाल ने उद्बोधन देते हुए बताया कि पाश्चात्य संस्कृति की नकल में हमारा युवा नशे के मोह जाल में फंसता जा रहा है जिससे भावी पीढ़ी का पतन हो रहा है देश भर में प्रतिदिन 4000 लोगों की धूम्रपान से मौत हो रही है इनमें 400 लोग वे होते हैं जो उनके निकट रहते हैं । नशे से छुटकारा दृढ़ इच्छा शक्ति से ही मुमकिन है
इस अवसर पर चाइल्ड लाइन की वरिष्ठ परामर्शक दुर्गा भावसार, विद्यालय की प्राचार्य श्रीमति संगीता शर्मा, श्री ओझा, फ्रैंक एंथोनी, सूरज पान पाटील आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सभी उपस्थित बच्चों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई व संकल्प पत्र भरवाए गए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक, स्टॉफ व बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
