थाना टी टी नगर पुलिस ने किया अन्धे कत्ल का खुलासा | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना टी टी नगर पुलिस ने किया अन्धे कत्ल का खुलासा | New India Times

दिनाॅक-21/12/23 को जे0पी0 अस्पताल से डाॅक्टर द्वारा पी.एम.एल.सी.-57778/23 ने नोट कराया कि, पेशेन्ट राहुल लोखण्डे पिता परसराम लोखण्डे को किन्हीं अज्ञात लोगों ने छुरी मार दी। रिपोर्ट पर थाना में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की गई बाद में पीड़ित की मृत्यु उपरांत धारा-302 भादवि का अज्ञात 03 आरोपियों के विरूद्ध इजाफा कर गहन विवेचना शुरू की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति0 पुलिस आयुक्त श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के दिशा निर्देशों पर पुलिस उपायुक्त जोन-1 नगरीय पुलिस श्री रामजी श्रीवास्तव एवं अति0 पुलिस उपायुक्त जोन-1, श्री शशांक व सहायक पुलिस आयुक्त संभाग टी टी नगर भोपाल के निर्देशन में थाना प्रभारी थाना टी टी नगर निरीक्षक अशोक कुमार गौतम के मार्गदर्शन में उनि सुनील भदौरिया के साथ एक टीम गठित की गई है।

गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास के करीब 200 से अधिक सी.सी.टी.व्ही. कैमरे, चैक किये गये जिसमें कुछ फुटेज प्राप्त हुए, प्राप्त फुटेज के आधार पर मुखबिर तन्त्र को सक्रीय किया गया तथा घटना की तफतीश तकनीकी आधार पर साक्ष्य एकत्र किये गये एवं घटना में संदेहियों से पूछताछ लगातार की गई।

तदुपरांत सी.सी.टी.व्ही. फुटेज, तकनीकी सहयोग, मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना, अपराध की कार्यप्रणाली व संदेहियों से पूछताछ के आधार पर घटना में प्रयुक्त नीले रंग का वाहन सुजुकी ऐसेस के संबंध में जानकारी एकत्र की गई तथा पतासाजी कर जानकारी एकत्रित की गई, जो घटना में प्रयुक्त नीले रंग का सुजुकी ऐसेस वाहन फहीम शेख निवासी-सी-6, शाहीन अपार्टमेन्ट टौल वाली मस्जिद के पास तलैया भोपाल का होना पता चला।

उक्त पते पर जाकर पूछताछ किया जिसने बताया कि, उक्त वाहन मेरे नाम पर है और मेरा बेटा तौहीद शेख उक्त वाहन को चलाता है और शडी की किस्त न भरने पर बैंक ने खीच ली है। जिसकी तस्तीक करने पर गलत पाया गया। तौहिद शेख को थाना लाकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर आरोपी तौहीद शेख ने उक्त घटना को अपने दो दोस्त हमजा शेख एवं तालिब पठान के साथ दिनाॅक 21/12/23 को मोटरसाईकल में कट मारने की बात पर घटना कारित करना स्वीकार किया। आरोपी तौहीद शेख को विधिवत् गिरफ्तार कर घटना के अन्य आरोपीगणों के संबंध में पूछताछ किया, जिसने बताया कि हमजा शेख थाना तलैया के प्रकरण में केन्द्रीय जेल भोपाल में बंद है एवं घटना का तीसरा आरोपी तालिब पठान फरार है। आरोपी तौहीद को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया है। प्रकरण के संबंध में पूछताछ एवं विवेचना जारी है।

गिरफ्तार आरोपी का नाम:-
1. तौहीद शेख उर्फ तौहीद बम पिता फहीम शेख निवासी-सी-6, शाहीन अपार्टमेन्ट टौल वाली मस्जिद के पास तलैया भोपाल।

फरार आरोपी:-
1. तालिब पठान पिता अजीम पठान उम्र-21 साल नि0-म.नं-406, हाता रूस्तम खाॅ श्यामलाहिल्स भोपाल
2. हमजा शेख पिता फईम शेख उम्र-23 साल नि0-एस-2, सरवत मंजिल चहक अस्पताल के पास रेतघाट थाना तलैया जिला भोपाल (केन्द्रीय जेल भोपाल में निरूद्ध है)

गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक रिकार्ड:-

क्र नाम पता आरोपी अप0 क्र धारा थाना
01 तौहीद शेख उर्फ तौहीद बम पिता फहीम शेख निवासी-सी-6, शाहीन अपार्टमेन्ट टौल वाली मस्जिद के पास तलैया भोपाल 887/20 294,307,302,324,34 भादवि तलैया 98/23 327,341,365ए,506,34 भादवि व 25 आम्र्स अधि0 श्यामलाहिल्स
254/23 25 आम्र्स अधि0 तलैया
776/23 294,323,506,34 भादवि इजाफा-324,302 भादवि टी टी नगर

सराहनीय भूमिका:- निरीक्षक अशोक कुमार गौतम (थाना प्रभारी), उनि सुनील सिंह भदौरिया, सउनि अखिलेश त्रिपाठी, कार्य सउनि मनोज सिंह, प्र0आ0 1284 मुजफ्फर खान, आर0-1017 मनोज जोठे, आर0 698 नारायण मीना, आर0 अजय पवांर, आर0 पुष्पेन्द्र सिंह भदौरिया (तकनीकी), म.प्र.आर. ललिता, म.आर. आरती तिवारी थाना टी टी नगर भोपाल।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading