स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व बाल संरक्षण विभाग की संयुक्त टीम ने नशे के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान | New India Times

वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व बाल संरक्षण विभाग की संयुक्त टीम ने नशे के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान | New India Times

एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग व बाल संरक्षण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला पुरुष अस्पताल ओयल चौकी और एलआरपी चौकी पर जन जागरूकता कार्यक्रमों को किया। बैनर-पोस्टर के माध्यम से लोगों को नशे से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व बाल संरक्षण विभाग की संयुक्त टीम ने नशे के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान | New India Times

जिला पुरुष चिकित्सालय काउंसलर /मीडिया सेल प्रभारी स्वास्थ्य विभाग देवनंदन श्रीवास्तव ने बताया कि एसपी खीरी गणेश प्रसाद साहा और सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देश पर पुलिस विभाग व स्वास्थ्य विभाग सहित बाल संरक्षण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा एक युद्ध नशे के विरोध जागरूकता अभियान चलाया। इस संयुक्त अभियान के अंतर्गत जिला पुरुष चिकित्साल्य में सीएमएस डॉ आईके रामचंदानी के नेतृत्व में शनिवार को अभियान चलाया गया। जिसके अंतर्गत इमरजेंसी, ओपीडी सहित समस्त वार्डों और पूरे परिसर में भर्ती मरीजों के तीमारदार, मौजूद लोगों को तंबाकू उत्पाद जिनमें पान, पुड़िया, सिगरेट, बीड़ी, तंबाकू, खैनी इत्यादि सहित अल्कोहल शराब से होने वाले नुकसानों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व बाल संरक्षण विभाग की संयुक्त टीम ने नशे के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान | New India Times

सभी जगह पंपलेट वितरण के साथ पोस्ट भी चिपकाए गए। इसके बाद ओयल चौकी और एलआरपी चौकी में कार्यक्रम के तहत टीम ने लोगों को जागरूक किया। वहीं जिला महिला अस्पताल में सीएमएस डॉ ज्योति मेहरोत्रा कि नेतृत्व में भी पंपलेट वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पुरुष अस्पताल में वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ आरपी वर्मा, सहित डॉ शिखर बाजपेई, डॉ रोहित पाठक, डॉ शिशिर पांडे, डॉ दीपा सिंह, डॉ. कृतिका वर्मा, डॉ सुष्मिता अग्रहरि पांडे, डॉ सुधीर यादव ने भी सहभागिता की।

स्वास्थ्य विभाग, पुलिस व बाल संरक्षण विभाग की संयुक्त टीम ने नशे के विरुद्ध चलाया जागरूकता अभियान | New India Times

साथ ही अभियान में बाल संरक्षण अधिकारी गंगासागर यादव सहित पुलिस विभाग की ओर से ओयल चौकी प्रभारी लल्ला गोस्वामी, एसआई विनोद सिंह, टीएसयू टीम से राजेश यादव, सीमा सिंह चौहान, नीरज गिरी, एलआरपी चौकी दीवान अजीत सिंह और स्वास्थ्य विभाग की टीम से साइक्रेटिक सोशल वर्कर अतुल पांडे, काउंसलर एनसीडी देवनंदन श्रीवास्तव, हेल्प डेस्क मैनेजर सुरेंद्र कुमार, पंकज शुक्ला, मयंक आदि ने सहभागिता की।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading