पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

केंन्द्र और राज्य सरकार अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। इस यात्रा के माध्यम से लाभ से वंचित रहे पात्र व्यक्ति को हितलाभ दिया जाएगा। इसके माध्यम से योजनाओं का हितलाभ धारातल तक पहुॅचाया जा रहा है।

यह बात विधायक श्रीमती नीना वर्मा ने बुधवार को लालबाग परिसर में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार कथनी पर नहीं करणी पर विश्वास करती है। प्रधानमंत्री जी द्वारा योजनाओं का लाभ अंतिम छोर के व्यक्ति को पहुॅचाने के लिए इस यात्रा को प्रारंभ किया है। आज महिलाएं स्वसहायता समूह से जुड़कर आर्थिक रूप से मज़बूत हुई हैं और परिवार का सहयोग कर रही हैं।

सभी पात्र हितग्राही को आगे आकर योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। युवा अपने खुद का रोज़गार अर्जन करने का प्रयास करें और दुसरों को रोज़गार देकर सशक्त और सक्षम बने। आमजन समृद्ध होगा तभी देश और प्रदेश अधिक समृद्ध होगा। 22 जनवरी अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा बड़ा महापर्व है। सभी नगर वासी अपने अपने घर पर उस दिन दीपक जलाएं घर के आंगन में रांगोली बनाए तथा घर के समीप मंदिर पहुंचकर महा आरती में शामिल हो। मैं इस मंच के माध्यम से सरकार से निवेदन करती हूं कि इस महा पर्व पर शासकीय अवकाश घोषित किया जाए। कार्यक्रम में विधायक श्रीमती वर्मा ने मौजूद सभी लोगों को शपथ दिलाई।
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नेहा बोडाने ने कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं में हर पात्र व्यक्ति को लाभ दिया जाएगा। समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं की पहुंच को सुगम बनाये जाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारंभ की गई है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा, नपा अध्यक्ष श्रीमती नेहा महेश बोड़ाने, अपर कलेक्टर श्री अश्विनी कुमार रावत, पूर्व नपा उपाध्यक्ष कालीचरण सोनवानिया, नगर मंडल अध्यक्ष विपिन राठौर व नितेश अग्रवाल, भाजपा ज़िला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा, पीजी कॉलेज जनभागीदारी अध्यक्ष दीपक बिड़कर, मंडल महामंत्री राजेश डाबी, जयराज देवड़ा, सहित नगर पालिका पार्षद गण मंचासीन रहे।
कार्यक्रम में लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने का अवसर दिया गया जिसमें श्रीमती श्रीमती शीतल चौहान ने मृात वंदना, श्रीमती प्रिया चंद्रशेखन ने पोषण पुर्नवास, श्रीमती रजनी लश्करी स्वसहायता समूह ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ मैं अपने योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई और संबधित विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा लडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर, स्वसहायता समूह, उज्जवला, संबल योजना, प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनाओं में लाभर्थियों को हितलाभ प्रदान किया और विकसित भारत के तहत कलेन्डर और डायरी का विमोचन किया। इस दौरान, एसडीम रौशनी पाटीदार, सीएमओ निशिकांत शुक्ला, महिला बाल विकास जिला अधिकारी सुभाष जैन, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गेहलोद,अन्य जनप्रति निधि व आम नागरीक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय अग्रवाल ने किया। उक्त जानकारी ज़िला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा ने दी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.