रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा गुरुवार को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर द्वारा कहा गया कि स्वीकृत हुए कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करें। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत कार्यों की पूर्णता, हितग्राही को प्राप्त किश्त राशि, शेष लंबित कार्य और निरीक्षण कार्यों के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने नंदन फलोध्यान योजना अंतर्गत लगाए गए पौधों की वर्तमान स्थिति की जांच करने हेतु निर्देशित किया। विभिन्न पंचायतों में निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर में साफ-सफाई एवं पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु कहा।
कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया कि एकीकृत वाटरशेड प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत लाभ लेने वाले जिले के हितग्राहियों को इस कार्यक्रम का वास्तविक लाभ क्या पहुंचा है कि स्थिति की समीक्षा करें।
इसके अतिरिक्त कलेक्टर द्वारा पंचायत कार्यालय के भवन निर्माण की गुणवत्ता, पंचायतों में वॉटर हार्वेस्टिंग बॉडी निर्माण आदि की समीक्षा की गई। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के अधिकारी श्री अलावा ने पंचायतों के स्वीकृत, पूर्ण और प्रगतिरत कार्यों की जानकारी दी गई।
कलेक्टर द्वारा कहा गया कि सभी विभागीय लंबित एवं अपूर्ण कार्य समय पर पूर्ण करें एवं सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेखा राठौर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.