जमशेद आलम, छिंदवाड़ा/भोपाल (मप्र), NIT:

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के 6 दिसंबर को छिंदवाड़ा भ्रमण के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत कलेक्टर श्री मनोज पुष्प ने पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने मुख्यमंत्री जी के दोपहर एक बजे एयर स्ट्रिप छिंदवाड़ा आगमन के संबंध में हवाई पट्टी इमलीखेड़ा और कार्यक्रम स्थल स्थानीय दशहरा मैदान का निरीक्षण किया एवं अपर कलेक्टर श्री के.सी.बोपचे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी श्री आसिफ मंडल और नगरपालिक निगम आयुक्त श्री राहुल सिंह सहित अन्य अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.