जल जीवन मिशन अंतर्गत जल गुणवत्ता का दिया गया प्रशिक्षण | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

जल जीवन मिशन अंतर्गत जल गुणवत्ता का दिया गया प्रशिक्षण | New India Times

विकास खंड थांदला, पेटलावद में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ समस्त सीएचओ को जल जीवन मिशन अंतर्गत जल गुणवत्ता का प्रशिक्षण एफ. टी. के. किट द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण के तहत समस्त ग्रामों में पेयजल स्रोतों का जल परीक्षण कर, जल गुणवत्ता का पता लगाने, असुरक्षित पेयजल को ग्रामीणों द्वारा पीने के उपयोग में न लेने की जानकारी देकर जागरूक किया गया, जल-जीवन मिशन योजना अंतर्गत स्वीकृत योजना का संचालन संधारण ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति द्वारा किए जाने, ग्रामीणों को योजना में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने एवं पेयजल स्रोतों का रख-रखाव की जानकारी दी गई।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग बी. एम.ओ., समस्त अमला लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग भोपाल से रविन्द्र पारे, पेटलावद सहायक यंत्री, जिला सलाहकार, सब इंजीनयर, ब्लॉक समन्वयक, यूनिसेफ से आनंद पीटर, पी. इनरेम फेडरेशन की टीम पी.एमयू.आदि उपस्थिति रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading