मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
पांच दिवसीय तेलंगाना के चुनावी दौरे से बुरहानपुर वापिस लौटने पर कांग्रेस अल्पसंख्यक नेता डॉ. फरीद क़ाज़ी और ज़िला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डॉ. ईमरान खान ने उन्होंने तेलंगाना की ज़िला नलगोंडा की तीन विधान सभाओं में नलगोंडा में चुनाव प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जम्मू एंड कश्मीर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जनाब विक़ार रसूल वानी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के लिए प्रचार करने के दौरान जमीयत उलेमा ए हिंद तेलंगाना के रियासती नायब सदर एवं दारूल उलूम मदीना मस्जिद के मोहतमिम ए आला हज़रत मौलाना सैय्यद अहसान उद्दीन से मुलाक़ात कर रियासत में अकलियतों के मसाहिल पर बात की। साथ ही साथ दिनांक 23 नवंबर को जुबली हिल्स हैदराबाद से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान एवं मुरादाबाद लोक सभा से पूर्व सांसद अज़हर उद्दीन का उनके चुनाव कार्यालय में स्वागत किया, वहीं डॉ. फरीद काज़ी ने बूथ एवं सेक्टर प्रभारियों की मीटिंग में कांग्रेस पार्टी के हक़ में बेहतर मतदान कराने के लिए सभी को ट्रेनिंग भी दी।
उनके साथ इस मौके पर जम्मू एंड कश्मीर से पूर्व पीसीसी चीफ एवं सीडब्ल्यूसी मेंबर और जुबली हिल्स विधान सभा इंचार्च गुलाम मीर, कांग्रेस प्रत्याशी अज़हर उद्दीन साहब, उनके बेटे असद उद्दीन और उनकी बहू भी मौजूद थे, डॉ. फरीद काज़ी के साथ तेलंगाना दौरे पर साथ गए अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों में डॉ. सिराज उद्दीन, शफीक अंजुम अंसारी, शब्बीर हुसैन अंसारी और फैज़ान मालिक मौजूद रहे। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ज़िला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष डॉ. ईमरान खान ने ज़िला नालगोंडा की तीनों विधान सभा सीट से एवं जुबली हिल्स से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की जीत का दावा करते हुए तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की मज़बूत सरकार बनने का दावा किया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.