बेतूल के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान कल 12 नवंबर को बुरहानपुर में एमआईएम प्रत्याशी की चुनावी सभा को करेंगे संबोधित | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बेतूल के पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री असलम शेर खान कल 12 नवंबर को बुरहानपुर में एमआईएम प्रत्याशी की चुनावी सभा को करेंगे संबोधित | New India Times

बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 180 से एक दर्जन से अधिक प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन यहां मुख्य रूप से चार दलों के प्रत्याशियों के दरमियान चतुष्कोणीय मुक़ाबला है। यहां कांग्रेस से ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया, भाजपा से श्रीमती अर्चना चिटनिस दीदी,, एआईएमआईएम पार्टी से नफीस मंशा खान और निर्दलीय से दिवंगत भाजपा सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के सुपुत्र हर्षवर्धन सिंह चौहान के बीच अहम मुकाबले है। अन्य प्रत्याशियों के साथ-साथ एमआईएम प्रत्याशी नफीस मंशा खान भी इस चुनाव में सभी समुदाय और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर कड़ी मेहनत और लगन से चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। एमआईएम प्रत्याशी नफीस मंशा खान प्रति दिन सुबह और शाम जनसंपर्क करने के साथ प्रतिदिन लगभग तीन नुक्कड़ सभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

विगत दिवस महाराष्ट्र के एमआईएम पार्टी के कद्दावर नेता और महाराष्ट्र इकाई के प्रदेश उपाध्यक्ष सैय्यद मोईन साहब की बुरहानपुर तशरीफ़ आवरी सभा के साथ वे इकबाल चौक मंडी चौराहे पर आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करके हुए नफीस के पक्ष में माहौल बनाकर गए हैं। वहीं खबर है कि मालेगांव महाराष्ट्र से एमआईएम विधायक मुफ्ती मोहम्मद इस्माइल, मुंबई महाराष्ट्र से एमआईएम के पूर्व एमएलए वारिस पठान और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी सहित अन्य नेताओं के भी बुरहानपुर आने के समाचार हैं। लेकिन बड़े नेताओं का चुनावी दौरा अभी दौरा निर्धारित नहीं हो पाया है। इसी क्रम में बुरहानपुर में एआईएमआईएम उम्मीदवार नफीस मंशा खान की चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए रविवार 12 नवंबर 2023 को शाम 7 बजे से बैतूल एमपी से पूर्व कांग्रेस सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा भारतीय हॉकी के माया नाज़ खिलाड़ी असलम शेर खान भी बुरहानपुर के आज़ाद नगर में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करके एमआईएम प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे। अब देखना यह है कि एमआईएम प्रत्याशी की पतंग को ऊंचाइयों पर पहुंचने के लिए कितने राष्ट्रीय नेता बुरहानपुर पधारते हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading