मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

राकेश कुमार मौर्य प्रभारी निरक थाना बांडा के नेतृत्व में उo निo गोविंद सिंह पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे कि तभी सफेद रंग की स्विस्ट वीडीआई कार तेज़ रफ्तार से अती दिखी जिसे बैरियर के पास रोक लिया गया, कार के रुकते ही लोग कार से उतरकर भागने जिन्हें पुलिस ने चेक पोस्ट से कुछ दूरी पर पकड़ लिया। पकड़े गए सतीश गुप्ता थाना जलालाबाद और प्रवीण कुमार गुप्ता को थाना जलालाबाद ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया।
पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया की सतीश गुप्ता मूल रूप से राजस्थान के जिला सवाई माधोपुर का रहेने वाला है जो अब अपनी ससुराल थाना जलालाबाद में रहता है जिस की दोस्ती प्रवीण कुमार गुप्ता से हो गई थी। सतीश गुप्ता पंजाब से अफीम लाकर पूरनपुर पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर आदि क्षेत्र में घूम फिर कर दोनों लोग ढाबों पर व ट्रक चालकों को बेच कर पैसा आपस में बांट लेते थे।
संजीव कुमार बाजपेई ने बताया की बांडा पुलिस ने वाहन चेकिंग में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से 700 ग्राम अफीम बरामद की गई है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 70 लख रुपये बताई गई है। दोनों अभियुक्तों पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।