मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

कांग्रेस आलाकमान दिल्ली की तरफ से बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में वर्तमान निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेर भैया के नाम की विधिवत घोषणा होने के साथ उन्होंने अपना प्रचार प्रारंभ कर दिया है। उनके प्रतिनिधि निर्मित शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि बुरहानपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी श्री ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेर भैया 26 अक्टूबर 2023 गुरुवार को अपना नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दाखिल करेंगे। इस हेतु नामांकन रैली का आयोजन भी किया गया है यह रैली पेट्रोल पंप शनवारा, इकबाल चौक, गांधी चौक, कमल टॉकीज, ठाकुर शिवकुमार सिंह की प्रतिमा होते हुए एसडीएम ऑफिस पर समाप्त होगी।