लोहारमंडी क्षेत्र के गुंडे आमीर ऊर्फ अंगी को अवैध देशी पिस्‍टल व 02 जिंदा कारतुस के साथ गणपति नाका पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

लोहारमंडी क्षेत्र के गुंडे आमीर ऊर्फ अंगी को अवैध देशी पिस्‍टल व 02 जिंदा कारतुस के साथ गणपति नाका पुलिस ने किया गिरफ्तार | New India Times

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में शान्ति व्यवस्‍था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर श्री देवेंद्र पाटीदार द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को क्षेत्र के गुंडे बदमाशो पर नज़र रखते हुए उनकी अवैध गतिविधियों पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के मार्गदर्शन में गणपतिनाका पुलिस को थाना क्षेत्र के एक गुंडे को अवैध हथियार के साथ पकड़ने में सफलता मिली है। दिनांक 21.10.2023 को गणपति नाका पुलिस को सूचना मिली कि लोहार मंडी क्षेत्र का गुंडा सैयद आमीर ऊर्फ अंगी अपने घर के सामने हस्तनिर्मित एक देशी पिस्टल तथा कारतुस लेकर खड़ा है।

सूचना पर कार्यवाही हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक टी.सी. शिंदे द्वारा पुलिस टीम जिसमें सउनि चेतराम निकुम, सउनि शेलेष पाल, प्रआर. नईम खान, आर. व‍िनोद पर‍िहार को टीम बनाकर मौके के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा सैयद आमीर ऊर्फ अंगी को चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा ज‍िसकी तलाशी लेते उसके पास से एक स‍िल्‍वर रंग की हस्तन‍िर्म‍ित प‍िस्‍टल व 2 ज‍िंदा कारतुस म‍िलने पर धारा 25 (1B)(a), 27 आर्म्‍स एक्‍ट में गिरफ्तार क‍िया गया। जिसे दिनांक 22.10.2023 को माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक टी.सी. शिंदे, उपनिरीक्षक हेमेन्‍द्र सिंह चौहान, सउनि चेतराम निकुम, सउनि शेलेष पाल, प्रआर. देवेंद्र पवार, प्रआर नईम खान एवं आरक्षक व‍िनोद पर‍िहार की सराहनीय भूमिका रही।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: