मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर विधानसभा की हाई प्रोफाइल सीट पर कई दिनों से चल रहा सस्पेंस ड्रामा अब खत्म हो गया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी दिल्ली के जनरल सेक्रेटरी के सी वेणुगोपाल के हस्ताक्षर से जारी 88 कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची में बुरहानपुर 180 की हाई प्रोफाइल सीट से सिटिंग निर्दलीय एमएलए ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया को इस बार कांग्रेस ने मौका देकर उम्मीदवार बनाया गया है। वही नेपानगर विधानसभा 179 से गेंदु बाई चौहान को कांग्रेस पार्टी की ओर से अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है। इस प्रकार जिले की बुरहानपुर और नेपा नगर सीट से कांग्रेस पार्टी का नाम घोषित होने से सस्पेंस खत्म हो गया है। भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवार अभी तक घोषित नहीं किए हैं। शायद कांग्रेस की सूची घोषित करने का इंतेज़ार हो। ठाकुर सुरेंद्र सिंह का मुकाबला किससे होगा ? यह सस्पेंस अभी बरकरार है। जिसके लिए कुछ घंटे का इंतजार और करना पड़ेगा। बीजेपी से भी कई लोग दावेदारी कर रहे हैं लेकिन पार्टी किस पर मोहर लगती है? यह समय के गर्भ में छुपा है।