अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण रुप से संपन्न कराने एवं त्योहारों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रियाज़ इकबाल के नेतृत्व में अति. पुलिस उपायुक्त जोन- 3 श्री शालिनी दीक्षित एवं एसीपी हनुमानगंज, कोतवाली, शाहजहानाबाद व RF के दो अधिकारी और 120 जवान तथा जोन -3 के समस्त थाना प्रभारी और 80 जिला बल के कर्मचारियों के साथ बड़े स्तर पर सिंधी कॉलोनी, काजी कैंप व अंदर की समस्त गलियों से होते हुऐ टीला जमालपुरा, शाहजहानाबाद, कबीरपुर गौतम नगर जॉन 3 के समस्त थाना क्षेत्र में पैदल फ्लैग मार्च किया।

फ्लैग मार्च के दौरान मतदान केंद्र धार्मिक स्थलों का जायजा लिया गया एवं संवेदनशील स्थानों पर रुक कर लोगों से चुनाव से संबंधित पूछताछ की गई।