मेघनगर रोटरी क्लब अपना की चिकित्सा उपकरण बैंक की शाखा का शुभारम्भ थान्दला में 15 अक्टूबर को | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/जिया उल हक कादरी, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर रोटरी क्लब अपना की चिकित्सा उपकरण बैंक की शाखा का शुभारम्भ थान्दला में 15 अक्टूबर को | New India Times

मेघनगर रोटरी क्लब अपना द्वारा संचालित चिकित्सा उपकरण बैंक नगर वासियों के लिए अपने आप में गर्व करने का विषय है। क्योंकि रोटरी क्लब अपना के इस चिकित्सा उपकरण बैंक में नगर के कई जरुरत मंद मरीजों को चिकित्सा उपकरणों का लाभ मिलता है साथ ही मेघनगर के आसपास के ग्रामीण अंचलों के साथ थांदला, अगराल, रम्भापुर, आदी शहर गांव के मरीज भी मेघनगर से चिकित्सा उपकरण का लाभ प्राप्त करते हैं। इसी के चलते थांदला के समाजसेवी महेंद्र श्रीवास्तव, पंकज व्यास, ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि ऐसा उपकरण बैंक थांदला में भी संचलित होना चाहिए
जिससे थान्दला क्षेत्र के मरीजों को भी स्वस्थ लाभ मिल सके। इस संबंध मे थांदला के समाजसेवियों ने मेघनगर रोटरी क्लब अपना मेघनगर के पदाधिकारी एवं सदस्यों से चर्चा की सभी रोटेरियन साथियों ने मीटिंग कर इस पर विचार विमर्श किया और फिर रोटरी क्लब अपना के सभी सदस्यों ने निर्णय लिया कि थांदला में एक रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक की शाखा शीघ्र खोली जाएगी। जिससे थांदला नगर सहीत ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को चिकित्सा उपकरण का लाभ थांदला में ही मिल सकेगा।

मेघनगर रोटरी क्लब अपना की चिकित्सा उपकरण बैंक की शाखा का शुभारम्भ थान्दला में 15 अक्टूबर को | New India Times

मरीजों के परिजन को मेघनगर नहीं आना पड़ेगा। जिससे समय और पैसा दोनों बचेगा। इस सेवा के लिए रोटरी क्लब अपना मेघनगर ने थांदला नगर के सेवाभावी महेंद्र श्रीवास्तव, व पंकज व्यास से चर्चा कर उनसे चिकित्सा उपकरण बैंक में सेवा देने के लिए कहा तो दोनों ने अपनी सहमति दे दी और कहा हम 24 घंटे मरीजों की सेवा और उपकरण सामग्री रखने के लिए तैयार रहेंगे। थांदला के समाजसेवी विश्वास सोनी से संपर्क कर उपकरण रखने के लिये एक रूम की आवश्यकता है। सोनी जी ने भी अपनी मल्टी में एक रूम देने के लिए तुरंत स्वीकृति दे दी। मेघनगर रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष चंदनबाला शर्मा, सचिव माया शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक मेघनगर शाखा थांदला का दिनांक 15 अक्टूबर 2023 को शुभारम्भ किया जाएगा।

इस रोटरी चिकित्सा उपकरण बैंक मेघनगर शाखा थांदला रोटरी क्लब अपना मेघनगर द्वारा संचालित घरेलू चिकित्सा उपकरण बाई पैप मशीन, ऑक्सीजन कोंसिट्रेटर, मेडिकल बेड, एयर बेड व्हील चेयर, वाकर, कमोड चेयर, नेबुलाइजर, बेडपान युरीन पोट, होट वाटर बेग, सक्शन मशीन आदी चिकित्सा उपकरण जरुरतमंद मरीजो को आवश्यकता पड़ने पर निशुल्क दी जाएगी।
उपकरण का उपयोग खत्म होने पर तुरंत संस्था को जमा करना होगी कोई शुल्क नहीं देना होगा और इसका संचालन हमारे रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन भरत मिस्त्री के नेतृत्व में होगा चिकित्सा उपकरण संबंधित किसी भी प्रकार कि समस्या है तो भरत मिस्त्री से इस नम्बर 9039131252 पर सम्पर्क कर सकते हैं
थांदला में उपकरण हेतु महेंद्र सिंह श्रीवास्तव, मोबाइल नम्बर 88783 25493 पंकज व्यास मोबाईल नम्बर 96918 71521 पर संपर्क करे स्थान-इन्द्र पुरी कालोनी कन्या स्कूल के सामने विश्वास सोनी की मल्टी में थांदला जिला झाबुआ।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: