लॉयन दीपक गोयल विश्व दृष्टि दिवस पर लोगों को कर रहे हैं जागरूक | New India Times

विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:

लॉयन दीपक गोयल विश्व दृष्टि दिवस पर लोगों को कर रहे हैं जागरूक | New India Times

अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के सुप्रसिद्ध समाजसेवी और लायंस क्लब के रिजनल चेयरमैन लायन दीपक गोयल विश्व दृष्टि दिवस पर विभिन्न सोशल मीड़िया प्लेटफार्मों और व्यक्तिगत रूप से लोगों को आंखों की सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रहे है। लायन दीपक गोयल 12 वर्षों तक लायंस क्लब अग्रवाल मण्ड़ी टटीरी के सचिव पद और वर्ष 2021-22 में अध्यक्ष पद को सुशोभित कर चुके है। दीपक गोयल के सामाजिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान से वह वर्ष 2022-23 में लायंस क्लब के जोन चेचरमैन चुने गये और वर्ष 2023-24 में उनको रिजनल चेयरमैन का महत्वपूर्ण दायित्व सौंपा गया। दीपक गोयल ने बताया कि विश्व दृष्टि दिवस की शुरूआत मूलरूप से वर्ष 2000 में लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन के साइटफर्स्ट कैंपेन द्वारा की गयी थी। पहला विश्व दृष्टि दिवस 12 अक्टूबर को मनाया गया था। लॉयन दीपक गोयल ने बताया कि दुनियाभर में एक अरब से अधिक लोग ऐसे हैं जो ठीक से देख नहीं पाते हैं।

दृष्टि के कमजोर होने के कारण लोगों को दैनिक जीवन में अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों को आंखों की सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए ही विश्व दृष्टि दिवस मनाया जाता है। लायन दीपक गोयल ने लोगों से आंखो की दृष्टि कमजोर होने पर तुरंत डाक्टर से परामर्श लेने को कहा, जिससे समय पर दृष्टि का इलाज किया जा सके और बीमारी गंभीर अवस्था तक ना पहुॅंच पाएं। इसके अलावा उन्होंने लोगों से मृत्युपरान्त अपनी ऑंखे दान करने का आहवान किया। लायन दीपक गोयल ने लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा विश्व भर में निरन्तर लगाये जा रहे फ्री आई कैम्पों की जमकर सराहना की और समाजसेवी कार्यों के लिए लायंस क्लब इंटरनेशनल से जुड़े हर व्यक्ति का आभार व्यक्त किया।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: