विधानसभा चुनाव 2023 की तारीखों की घोषणा के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू: कलेक्टर सुश्री हुडडा | New India Times
New India Times

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मप्र में 17 नवंबर को एक ही चरण में चुनाव होगा। गजट नोटिफिकेशन के बाद नोमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। कलेक्टर ने बताया की 17 नवंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना कि जाएगी।

चुनाव आयोग का हवाला देते हुए कलेक्टर ने बताया कि 5 दिसंबर को चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी।
कलेक्टर ने जिले में तीन विधान सभाओं में मतदाताओं की संख्या की जानकारी भी दी।
कलेक्टर ने कहा की आज से हमारी आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है।

जिले में धारा 144 लागू

सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार- प्रसार की सामग्रियों को निकाला जा रहा है। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त चुनाव प्रर्यवेक्षक जल्द ही जिले में आ जाएंगे और जनता को उनका मोबाइल नम्बर साझा करेंगे ताकि चुनाव से संबंधित जानकारी आमजन पर्यवेक्षक तक पहुंचा सकें।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d