पंकज शर्मा, ब्यूरो चीफ, धार (म.प्र.), NIT:

आकांक्षी परियोजना तिरला के सेक्टर सल्कनपुर ग्राम पाडल्या एवं समस्त सेक्टर में पोषण मेले का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच दिलीप खराड़ी उप सरपंच शंकर ठाकुर रामेश्वर परमार पंच जगदीश बारिया मोहन भूरिया पर्यवेक्षक राखी देवड़ा आगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीत ठाकुर अनिता ठाकुर छनो खराड़ी ललिता खराड़ी एवं समस्त ग्रामीण जन सम्मलित हुए। मेले में पोषण स्टाल लगाई गई महिलाओं की गोदभराई 7 माह के बच्चों का अन्नप्राशन एवम चोपाल लगाई गई। सभी ग्रामीणों ने स्टाल पर पोष्टिक भोजन किया पर्यवेक्षक राखी देवड़ा द्वारा सभी ग्रामीण जन का आभार व्यक्त किया गया