रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आ रहा है नेताओं और दावेदारों के दिलों की धड़कने बढ़ने लगी है।
राजनीतिक पार्टियां अपने कार्यकर्ताओं और जनता के बीच पहुंच रही है और जीत के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है इसी के चलते आष्टा में जन आक्रोश रैली को संबोधित करने पहुंचे पूर्व मंत्री कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों के बीच आपसी फूट को मिटाने के लिए मंच पर ही कसम खिलवा दी।

यहां मंदिर के पास बने मंच पर कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने कांग्रेस में टिकट के दावेदारों और कार्यकर्ताओं को कसम खिलाते हुए कहा कि कसम खाओ की टिकट एक को मिलेगा बाकी सारे मिलकर उसको जिताएंगे, तुम सबको गणेश जी की सौगंध है, भगवान राम की सौगंध है और माता जी की सौगंध है जीतू ने कहा सब इस बार एक जुटता से हाथ के पंजे को जिताओगे।