ज़फ़र खान, अकोट/अकोला (महाराष्ट्र), NIT:

हिवर्खेड परिसर में शाहरुक लाला ने आधार कार्ड अपडेटसी ई शर्म कार्ड: आभा कार्ड. मतदान कार्ड. का जनता लिए नि शुल्क कैंप रखा है जिसमें आज इस्लामपूरा के लोगों को भरी मात्रा में लाभ उठाते देखा गया है. साथ ही कैंप में आए कई लोगों ने शाहरुक लाला की सरहाना करते हुए उनकी काफी तारीफ की है, और यह बात सही भी साबित हुई है जो इतने कम उम्र में व्यापारी यूनियन अध्यक्ष पद भार इसी लिए मिला की शाहरुक लाला की मेहनत जमीनी स्तर पर आम जनता के लिए हैं यह वही दिलदार जनता है जो शाहरुक लाला की पिट पीछे तारीफ करते दिखाई देते हैं।
शाहरुक लाला हिवर्खेड का वोह चिराग है जो हर वक्त अपनी रोशनी जरूरत मंद लोगों पर लुटाता है।
इसी लिए हर कार्य सरहनिया कहलाता है।