मो. मुजम्मिल, जुन्नारदेव/छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:

कमलनाथ, नकुलनाथ एवं विधायक के कार्यों से प्रभावित दमुआ एवं नवेगांव ब्लॉक के बाद अब जुन्नारदेव ब्लॉक में भी विधायक सुनील उईके ने भाजपा के घर में सेंधमारी की है। रविवार को जुन्नारदेव के चिखलमऊ रोड में स्थित विधायक कार्यालय में कोहनियां ग्राम के एक दर्जन से अधिक युवाओं ने काँग्रेस पार्टी की रीतिनीति एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ एवं विधायक की विकासशील कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर अपने बूथ के वरिष्ठ कांग्रेसजनों के नेतृत्व में विधायक सुनील उईके के समक्ष काँग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
पिछले एक सप्ताह में लगातार तीसरी बार विधायक सुनील उईके ने भाजपा के घर में सेंधमारी करते हुए कहा कि सिर्फ हमारी विधानसभा में ही नहीं पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी में भगदड़ मची हुई है। हमारे नेता कमलनाथ जी की कार्यप्रणाली एवं उनकी विकासपरक सोच के कारण एवं भारतीय जनता पार्टी के कुशासन से परेशान होकर भाजपा के कार्यकर्ता लगातार काँग्रेस का दामन थाम रहे है। सभी का काँग्रेस में स्वागत है। हमारी विधान सभा मे यह अभियान सतत जारी रहेगा। भाजपा छोड़ काँग्रेस का दामन थामने वाले कोहनियां बूथ के युवाओं ने कहा कि हमने हमारे ग्राम में जो विकास देखा वह विधायक सुनील उईके के आने के बाद ही देखा है। जब कमलनाथ जी मुख्यमंत्री बने थे तब उन्ही ने बिजलीं के बिलों में कमी की थी, किसानों का कर्ज माफ किया था, पेंशन की राशि दोगुनी की थी, कन्या विवाह की राशि मे बढ़ोतरी कर राशि सीधे कन्या के खातों में जमा करा कर भ्रष्टाचार को खत्म किया था। विधायक श्री उईके ने सांसद नकुलनाथ जी से हमारे ग्राम में पानी की टंकी, पाइपलाइन एवं कई रंगमंचोंबीकि सौगात दी है। इन्हीं कामों से प्रभावित होकर हम आज काँग्रेस की सदस्यता ले रहे हैं। हमारे ग्राम के काँग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भी सदैव हमारा साथ दिया है।
इस मौके पर विधायक सुनील उईके के साथ रघु प्रसाद ककोडिया, रेखलाल यादव, परमजीत नागवंशी, सुखराम यादव, कुँवरलाल यादव, सीपतलाल पगारे, सरविन्द ककोडिया, दिलीप यादव एवं भाजपा छोड़ काँग्रेस में शामिल हुए युवा उपस्थित थे।
ये हुए काँग्रेस में शामिल
अरुण यादव, सुभाष यादव, सुरेंद्र यादव, राजेश यादव, धरमराज यादव, इदवरसा यादव, अजेश यादव, लादू राम यादव, प्रताप यादव, फिरगलाल यादव, मुकेश यादव, इंकु यादव, कुलदीप यादव