मेघनगर में 6 अगस्त को होगा नि:शुल्क दर्द निवारण शिविर का आयोजन | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर में 6 अगस्त को होगा नि:शुल्क दर्द निवारण शिविर का आयोजन | New India Times

रोटरी क्लब अपना मेघनगर की ओर से पडवाल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में पहली बार एक दिवसीय विशाल नि:शुल्क दर्द निवारण शिविर 6 अगस्त प्रातः 9:30 बजे से 1:30 बजे तक स्थानीय पडवाल हॉस्पिटल हॉस्टल अस्पताल चौराहा मेघनगर में आयोजित किया जा रहा है।
शिविर का शुभारम्भ प्रातः 9.30 बजे मुख्य अतिथि अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुकेश सोनी एवं विशेष अतिथि प्रभारी तहसीलदार विजेन्द्र कटारे व नायब तहसीलदार श्रीमती मुदुला सचवानी के द्वारा किया जाएगा। इस शिविर में बड़ौदा के सुपर स्पेशियलिटी डॉक्टर प्रणव पटेल MD, FNB- CRITICAl CARE, FIPM
एवं डॉक्टर समर्थ राहुरकर DNB- ANESTHESIA FIPM अपनी सेवाएं देंगे।

रोटरी क्लब अपना के साथी डॉक्टर किशोर नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर में घुटना दर्द कोने में दर्द कमर दर्द बांजु दर्द मसल्स दर्द हर तरह के दर्द का निवारण एवं यथा सम्भव व दवाइयां वितरित की जाएगी। शिविर का लाभ लेने वाले मरीज को अपना पंजीयन शिविर स्थल पर शिवीर वाले दीन प्रातः 9:00 बजे से प्रारंभ होगा कृपया अपना पंजीयन समय पर करवाएं और यदि आपने कहीं जांच करवाई है और पुराने रिपोर्ट है तो साथ में लेकर जरूर आएं ताकि आपका समय भी बचेगा एवं जल्दी से आपका उपचार हो पाएगा रोटरी क्लब अपना के जयंत सिंघल ने बताया कि स्थानीय नगरीय क्षेत्र में यदि कोई ऐसा मरीज़ जो दर्द से पीड़ित हैं ओर वह शिविर स्थल तक पहुंचने में असमर्थ हैं तो रोटरी की एम्बुलेंस नि:शुल्क सेवा उपलब्ध रहेगी अधिक जानकारी हेतु रोटरी क्लब अपना के भरत मिस्त्री से सम्पर्क करें: 9039131252


रोटरी क्लब अपना की अध्यक्ष चंदन बाला शर्मा एवं सचिव माया शर्मा ने कहा है कि इस निःशुल्क शिविर का लाभ पीड़ित व्यक्ति अधिक से अधिक ले सकते हैं मरीजों से शिवीर में पहुचने की अपील की गई है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading