रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

रोटरी क्लब झाबुआ मण्डल 3040 की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह का अयोजन किया गया।
झाबुआ के इतिहास में पहली बार आयोजन में साहित्य, स्वास्थ्य, खेल, के क्षेत्र से जुड़े लोगों को झाबुआ प्राइड अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षा स्वास्थ्य के लिए कई बड़ी घोषणाएं की गई
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में हुए सम्मिलित
कार्यक्रम की शुरुआत में कलेक्टर तन्वी हुड्डा, एसपी अगम जैन एवं रोटरी गवर्नर रितु ग्रोवर, रोटरी गवर्नर 2024-25 अनीश मलिक, रोटरी गवर्नर 2025-26 सुशील मल्होत्रा, रोटरी डीईएस दिप्ती कोठारी, रोटरी एजी जयंत सिंघल, सत्कार कोठारी, राजेन्द जैन, रोटरी के दिनेश सक्सेना, प्रदीप रूनवाल, नरूद्दीन बोहरा पिटोलवाला, प्रंकाश रांका, प्रदीप जैन, इनहरव्हील क्लब से ज्योती रांका, इन्नहरव्हील कलब शक्ति से शीतल जादौन भरत मिस्त्री द्वारा दीप प्रज्जवलन किया गया
उत्कृष्ट कार्यों की सराहना कलेक्टर तन्वी हुड्डा ने कि रोटरी के द्वारा किए कार्य की सराहनीय है
झाबुआ रोटरी क्लब के द्वारा शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों के लिए सभी का धन्यवाद दिया।
कई संस्थाओं के द्वारा पौधरोपण किये जा रहे हैं, वही उन्हें बड़ा करने का भी संकल्प लिया जा रहा है जो कि एक बड़ा कार्य है।
एसपी अगम जैन ने भी रोटरी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा रोटरी से जुडे़ लोग अपने अपने क्षेत्र में व्यवसायिक क्षेत्र मे व्यस्त होते हुये भी इस संस्था मे समय देकर पुनित कार्य कर रहे हैं।

सेवा प्रकल्पों के बारे में बताया
कार्यक्रम के दौरान रोटरी क्लब मण्डल 3040 द्वारा किए गए कार्यों एवं सेवा प्रकल्पों के बारे में बताया गया।
इसमें निर्धन एवं गरीब बच्चों के लिए कपड़े भेंट करना, आश्रम के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास एलईडी टीवी भी रोटरी की ओर से भेंट किया गया।
रोटेरियन उमंग सक्सेना एवं अन्य रोटेरियन के द्वारा रोटरी के मुख्य उद्देश्यों के बारे में भी बताया गया, इनमें पर्यावरण मित्र, अर्थिक एवं सामुदायिक विकास, शिक्षा और साक्षरता, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, पानी और सफाई, रोग की रोकथाम एवं उपचार, विश्व शांति स्थापना आदि शामिल है।
कार्यक्रम की शुरूआत रोटेरियन प्रदीप रूनवाल द्वारा की गई
कार्यक्रम का सफल संचालन उमंग सक्सेना एवं जयेन्द्र बैरागी द्वारा किया गया रोटरी के मूल मंत्र का वाचन मनोज पाठक द्वारा किया गया कार्यक्रम की शुरूआत में रोटरी के वरिष्ठ एवं राहत के संरक्षक रोटे. यशवंत भंडारी द्वारा बताया गया कि रोटरी क्लब को झाबुआ में करीब 50 वर्ष से संचालित किया जा रहा है, जिसमे सबसे पुराने रोटेरियन नुरूद्दीन बोहरा पिटोल वाला है, जिन्होंने सबसे लंबा समय इस रोटरी परिवार को दिया है।
प्राइड अवॉर्ड से किया सम्मानित
कार्यक्रम में नगर की प्रतिभाओं को झाबुआ प्राइड अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसमें खेल क्षेत्र सहित सांस्कृतिक, आध्यात्मिक के साथ साथ सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में अग्रणी प्रतिभावान लोगों के मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
इनमें निधि, डॉ. राहुल गणावा, सुशील बाजपेय, जयेन्द्र बैरागी, पंडित विजेन्द्र व्यास, महेश भामदरे, आशिष पांडे, राजकुमार देवल शामिल रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.