फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

देवीपाटन मंडल के एक मात्र स्वायत्तशासी किसान पीजी कॉलेज में मंगलवार को नए सत्र में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए इंडेक्स कार्यक्रम अर्थात विद्यारंभ संस्कार आयोजित कराया गया। इस कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. मोहम्मद उस्मान ने छात्र छात्राओं को बताया कि यह महाविद्यालय उत्तर प्रदेश के चार कुल महाविद्यालयों में शामिल है जिसे स्वायत्तशासी होने का दर्जा प्राप्त हुआ है उन्होंने कहा कि इस बैच में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को स्वायत्तशासी कॉलेज के प्रथम सत्र में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि कॉलेज में कक्षा संचालन के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक पाठ्यक्रम भी कराए जाते हैं इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से छात्र-छात्राओं को कई अन्य पाठ्यक्रमों के अध्ययन का अवसर प्राप्त हो सकता है इसके अलावा कैरियर काउंसलिंग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाते हैं और एनसीसी तथा एनएसएस के माध्यम से राष्ट्रभक्ति और समाज सेवा की भावना का विकास कराया जाता है। बीएड विभाग के प्रभारी डॉक्टर ओपी सोनी ने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को अनिवार्य रूप से कक्षा में उपस्थित होना रहेगा क्योंकि विश्वविद्यालय की ओर से 75% उपस्थिति को अनिवार्य किया गया है जो भी छात्र छात्रा इस लक्ष्य को पूरा नहीं करेगा उसे परीक्षा से वंचित किया जा सकता है उन्होंने बताया कि कक्षा अध्ययन घर पर अध्ययन करने से कई गुना बेहतर होता है क्योंकि कक्षा में शिक्षक पाठ्यपुस्तक के अलावा अपने अनुभव के माध्यम से भी शिक्षण का प्रयास करता है जिससे छात्र छात्राओं को अधिक से अधिक लाभ हो सके।
मध्यकालीन इतिहास विभाग के प्रभारी डॉ तवरेज अनीस ने भी नए सत्र में पहले दिन महाविद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए बताया कि यदि आज के समय में वह 6 घंटा पढ़ लेते हैं तो भविष्य में वह जीवन में कुछ भी हासिल करने के योग्य हो जाएंगे लेकिन यदि उन्होंने अध्ययन का यह अवसर गंवा दिया तो पूरे जीवन उन्हें न केवल अभावग्रस्त जीवन जीना होगा बल्कि अपमानित ही होना पड़ सकता है उन्होंने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि वह शिक्षण के माध्यम से अपने व्यक्तित्व में भी निखार लाएं और अपने आत्मबल को और विकसित करने की कोशिश करें जिससे समाज में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
कॉलेज के डॉक्टर जे बी सिंह सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उपस्थित रही।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.