मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

अमित कुमार पांडेय प्रभारी थाना सदर बाजार के नेतृत्व में सदर बाजार पुलिस ने तीन शातिर चोरों कोगिरफ्तार चोरी की चार मोटरसाइकिलें, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।
उ0 नि0 अमित चौहान, उ0 नि0 मनोज कुमार, हे, कां, संजीव कुमार, हे0 कां0 अंकित कुमार आदि पुलिस टीम ने डबल स्टोरी में वाहन चेकिंग शुरू की तो तीन युवक एक मोटरसाइकिल पर आते दिखे, रुकवा कर जब पूछताछ की तो पता चला की गाड़ी चोरी की है, पूछताछ में उन्होंने कई घटनाओं का खुलासा किया और उनकी निशानदेही पर तीन और चोरी की मोटरसाइकिलें, एक अवैध तमंचा व कारतूस पुलिस ने बरामद कर आरोपियों को जेल भेजा।
सुधीर कुमार बाजपाई एसपी सिटी ने बताया कि थाना सदर बाजार को फैक्ट्री स्टेट, डबल स्टोरी के पास वाहन चोरों के आने की सूचना मिली जिस पर थाना सदर बाजार पुलिस ने वाहन चेकिंग शुरू की, एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक आते हुए नजर आए, जांच पड़ताल में पता चला कि वह गाड़ी चोरी की है। पूछताछ पर उन्होंने कई घटनाओं का खुलासा किया और उनकी निशानदेही पर तीन और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई जिसमें से एक मोटरसाइकिल लखीमपुर खीरी की है। गिरफ्तार किए गए युवकों में रूचित सिंह उर्फ देवा थाना निगोही हालिया पता सूबेदार कॉलोनी थाना सदर बाजार, अंकित कुमार उर्फ सौरभ थाना तिलहर, अभिषेक पाल थाना उचौलिया जनपद खीरी, हालिया पता सिटी पार्क के पास थाना रोजा, इन तीनों की उम्र 20 से 23 वर्ष है। थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।