मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बुरहानपुर के कद्दावर राजनेता एवं मध्यप्रदेश के राजनीतिक परिदृष्य पर प्रथम पंक्ति में शामिल राजनेता, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय सरदार तनवंत सिंह कीर को सद्भावना का सिपाही कहा जाता था। उनके द्वारा स्थापित गुरु गोविंद सिंह डेंटल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में सेकुलर ज़ेहन रखने वाले कुछ लोगों द्वारा स्वर्गीय कीर साहब के सपनों को प्रचारित करने के उद्देश्य से इफ़्तारी का आयोजन किया गया जिसमें कॉलेज के बच्चों में भाग लिया। इफ़्तारी के इस आयोजन को सफल बनाने में फैज़ान ख़ान, काशिफ शेख़, रेहान शेख, शाहिदा खान, तुबा आफ़रीन, मारिया रंगरेज ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।