अबरार अहमद खान/मुकीज़ खान, भोपाल (मप्र), NIT:

सागर जिले के थाना देवरी अंतर्गत कौशल किशोर वार्ड देवरी में शनिवार को बिजली महकमा वसूली के लिए पहुंचा और घर का सामान उठाकर ट्रॉली में रख लिया। घर में नहा रही महिला अस्त-व्यस्त कपड़ों में ही अपना सामान बचाने भागी। इसी बीच किसी ने विडियो बना कर सोशल मिडिया पर वायरल कर दिया।
वीडियो वायरल होने पर मामला सीएम शिवराज सिंह के संज्ञान में आया जिसके बाद उन्होंने सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर श्री दीपक आर्य ने कार्यवाही करते हुए आउट सोर्स के विद्युत कर्मी अकुशल कार्मिक विवेक रजक और अर्धकुशल कर्मी मनोज कुमार चढ़ार को तत्काल सेवा से पृथक कर दिया। साथ ही विवेक रजक के विरुद्ध थाना देवरी में एफआईआर भी दर्ज कर ली गई। आरोपी विवेक रजक को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है। वहीं ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिजली की बकाया राशि की वसूली शिविर लगा कर और समझाइश देकर करें। उन्होंने कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं के साथ यथा संभव शालीनता के साथ पेश आयें।
श्री तोमर ने कहा है कि विद्युत बिलों में सुधार की कार्यवाही भी जल्द से जल्द की जाए। उन्होंने गत दिवस सागर जिले की देवरी में बिजली बिल वसूली के दौरान हुई घटना पर भी नाराजगी व्यक्त की है। श्री तोमर ने कहा है कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए।

By nit

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *