बुन्देलखण्ड के स्वर्णित भविष्य के लिए कांग्रेस द्वारा तैयार कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने के उद्देश्य से कांग्रेसियों ने निकाली प्रतिज्ञा यात्रा | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

बुन्देलखण्ड के स्वर्णित भविष्य के लिए कांग्रेस द्वारा तैयार कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने के उद्देश्य से कांग्रेसियों ने निकाली प्रतिज्ञा यात्रा | New India Times

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बुन्देलखण्ड के स्वर्णित भविष्य के लिए कांग्रेस द्वारा तैयार कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने के उद्देश्य से निकाली जा रही कांग्रेस प्रतिज्ञा यात्रा के क्रम में आज उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी महासचिव राहुल रिछारिया एवं पूर्व यूथ प्रदेश सचिव अजय तिवारी ने प्रातः 11 बजे कांग्रेस तिरंगा दिखाकर हंसारी से रैली को रवाना किया। कार्यकर्ताओं ने पूरी ऊर्जा के साथ भाजपा भगाओ, महंगाई हटाओ के नारे लगाते हुए राजगढ़ से टपरियन, पुलिया नं0 9, रेलवे कॉलोनी, नगरा, गढ़िया गांव, खाती बाबा, नन्दनपुरा, आवास विकास, सीपरी बाजार में रस बहार, कारगिल पार्क, जर्मनी हॉस्पिटल, गोंदू कम्पाउण्ड, बीकेडी, जीवनशाह, इलाइट, जेल चौराहा होते हुए हंसारी आकर रैली का समापन किया। इस दौरान नगरा हाट का मैदान, गढ़िया फाटक, आर्यकन्या आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं कर महंगाई की त्रासदी को दर्शाया गया। रैली के दौरान नुक्कड़ सभा में सम्बोधित करते हुए उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के महासचिव राहुल रिछारिया ने कहा कि कांग्रेस के प्रतिज्ञा पत्र में भविष्य के लिए ऐसी ढेर सारी योजनाएं हैं जिसमें झांसी एवं समस्त बुन्देलखण्ड की महिलाओं, बच्चों, युवाओं, बुजुर्गों, किसानों, व्यापारियों सभी का हित निहित है। चाहे वह राजनीति एवं सेवा क्षेत्र में महिलाओं की 40 प्रतिशत भागेदारी हो, महिला सशक्तिकरण के लिए इलैक्ट्रॉनिक स्कूटी एवं स्मार्ट फोन हो, महंगी रसोई के लिए सालाना 3 मुफ्त सिलैण्डर हो, चिकित्सा क्षेत्र में 10 लाख तक का मुफ्त इलाज हो, किसान कर्जा माफ एवं बिजली का बिल हाफ हो, 20 लाख युवाओं को सरकारी रोजगार, आशा बहुओं एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री को 10 हजार मानदेय इत्यादि यह वादे नहीं जो करके तोड़ दिए जाएं बल्कि प्रतिज्ञाएं हैं जिन्हें शत-प्रतिशत निष्ठा के साथ पूर्ण किया जाएगा। कांग्रेस की हर नीति एक अखण्ड भारत एवं हर जाति, वर्ग, सम्प्रदाय को ध्यान में रखकर चलाई जाती है तथा वर्तमान में जिस तरह के हालात हैं उससे स्पष्ट है कि 2022 में कांग्रेस ही उत्तर प्रदेश की बागडोर सम्भालेगी। क्योंकि मुश्किल हालातों को सम्भालने का तजुर्बा यदि किसी में है तो वह कांग्रेस ही है।

बुन्देलखण्ड के स्वर्णित भविष्य के लिए कांग्रेस द्वारा तैयार कांग्रेस प्रतिज्ञा पत्र की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने तथा सरकार की जन विरोधी नीतियों को उजागर करने के उद्देश्य से कांग्रेसियों ने निकाली प्रतिज्ञा यात्रा | New India Times

रैली का संचालन यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव शेखर नलवंशी ने किया। इस दौरान महिलाओं की मणिकर्णिका टीम से अपर्णा सेन, भूमि सेन, अनुष्ठा राजपूत, शिखा वर्मा, मोनिका सिंह, प्रियंका सिंह, नैना अहिरवार, रूबी, साक्षी आदि ने तथा अजय कुमार हंसारी की टीम से लकी यादव, अंकित यादव, मोनू यादव, कुनाल, शेखर की टीम से राजकुमार आजाद फौजी, आकाश गौतम, इन्द्रजीत बादशाह, राहुल चौहान, शैलेष कुमार, दिव्यांशु स्वर्णकार, सागर सिंह, बॉबी अहिरवार, सत्यापाल की टीम से सतीश प्रजापति, अनुराग सिंह, शशि प्रजापति, गौरव कुमार, भारत आजाद, गौरव राजपूत, सौरभ चक्रवर्ती, मोहित चक्रवर्ती, इरफान खान की टीम से आरिफ खान, अभय सिंह, राजसिंह राजावत, पीयुष पवन, अर्जुन कुमार, रिथिक सिंह, हरिओम नापित आदि उपस्थित रहे। अंत में मणिकर्णिका, शबनम, गौतम ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading