एडीईओ ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, पैरामीटर्स के अनुसार रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने के दिये निर्देश | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

एडीईओ ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, पैरामीटर्स के अनुसार रिकॉर्ड को ऑनलाइन करने के दिये निर्देश | New India Times

राजकीय माध्यमिक विद्यालय विरोधा परिक्षेत्र के विद्यालय राप्रावि रामधन का पुरा, पीतमकापुरा, अतिराज का पुरा, उप्रावि सड़कोली व रावत पुरा के संस्था प्रधानों की मीटिंग का आयोजन सीनियर सेकेंडरी विद्यालय विरोधा में किया गया। बैठक में रिकार्ड एवं शाला दर्पण पोर्टल पर समस्त प्रविष्टयों की पोर्टल फीडिंग कार्य का गहनता से अवलोकन व निरीक्षण अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक वीरीसिह एव बसईकारे प्रधानाचार्य वेदप्रकाश कर्दम के द्वारा किया गया। एडीईओ वीरीसिंह ने जिले की शाला पोर्टल की रेकिंग वरीयता स्तर को बढ़ाने के लिए सम्बलन प्रदान किया । उन्होने कहा कि सभी संस्था प्रधान इस बात का ध्यान रखें कि अपने विद्यालय मे 10 प्रतिशत नामांकन में वृद्धि करें और शाला दर्पण पोर्टल पर वृक्षारोपण, नीलामी निस्तारण, रंग रोगन पुताई, एसएमसी रजिस्ट्रेशन, पेन कार्ड एवं प्रपत्र 9 आदि को र्शाघ्र पूर्ण करें ।जिससे कि जिले की रैकिग में सुधार हो सकें। प्रधानाचार्य कर्दम ने स्माइल 3.0 कार्यक्रम को प्रभावी ढंग से कियान्वित करने एवं वालको को गृहकार्य को निरन्तर समयानुसार उनको उपलब्ध कराए साथ ही क्विज प्रतियोगिता को ऑनलाइन,ऑफ लाईन सुविधानुसार कार्यकम को सफल बनाने में अपने दायित्वों को निर्वहन कर अपनी जिम्मेदारी को निभाने की बात कही। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की कोई जटिल समस्या के लिए मुझे सम्पर्क कर सकते है।सभी विद्यालयों मे कोम्बो पेक का वितरण सही पाया गया । उनका रिकार्ड संघारण सही पाया गया। रामधन का पुरा संस्था प्रधान परवेज़ खा से स्माईल कार्यकम एवं रिकार्ड एव पोर्टफोलियों एव पोर्टल की समस्त प्रविष्ट सही पाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विरोधा लटूर चन्द त्यागी, ऋषि अग्रवाल, अहमदनवी, पवन प्रशासनिक सहायक, उदय भान, आमप्रकाश, मुकेश बघेला सत्यपाल चाहर, देवेन्द्र प्रधानाध्यापक, शास्त्री सुलभ, सुमन मुडोतिया, जितेन्द सिंह, परवेज खाँ रामधनकापुरा सहित आदि उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading