संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:
पन्ना जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोठी पहाड़ के बीरमपुरा गावं में फसल की गहाई के दौरान थ्रेसर से चारा-डंठल आदि हटाते समय एक नाबालिग का तौलिया (गमछा) उसमें फंस गया, फिर क्या था थ्रेसर की चपेट में आने से उसकी गर्दन पलक झपकते ही धड़ से अलग हो गई और तेज आवाज के साथ नाबालिग का कटा हुआ सिर दूर जा गिरा। इस भयानक हादसे के समय मौके पर मौजूद रहे लोगों की पलभर के लिए सांसें थम गईं। जमीन पर खून से लथपथ पड़े नाबलिग आशीष पिता पप्पू यादव 17 वर्ष निवासी ग्राम रानीपुरा (मोहन्द्रा) के शव को दो हिस्सों में जिसने भी देखा उसका कलेजा काँप उठा। इस हृदय विदारक हादसे के बाद से कोठी पहाड़ क्षेत्र और मृतक नाबालिग के गृह ग्राम मोहन्द्रा में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार 21 नवंबर को अनिल पौराणिक निवासी मोहन्द्रा का ट्रैक्टर कोठी पहाड़ के गांव बीरमपुरा में गहाई का कार्य कर रहा था। ट्रैक्टर का डीजल खत्म हो जाने के बाद अनिल पौराणिक ने मोहन्द्रा से प्लास्टिक की केन में डीजल भरवाया और केन को पकड़ने के लिए परिचित आशीष पिता पप्पू यादव 17 वर्ष निवासी ग्राम रानीपुरा (मोहन्द्रा) को वह अपने साथ बीरमपुरा ले गया। जहां शाम करीब 4 बजे फसल की गहाई का कार्य पुनः शुरू होने पर आशीष यादव ट्रेक्टर व थ्रेसर के बीच में लगी साफ़्ट का कचरा (फसल का चारा-डंठल) हटाने लगा तभी उसके गले में पड़ा तौलिया अचानक थ्रेसर में फंस गया और पलक झपकते ही उसकी गर्दन तेज आवाज के साथ धड़ से अलग हो गई।
दिल दहला देने वाले इस भयावह हादसे के समय मौके पर मौजूद रहे लोग काफी डर गए। फलस्वरूप पुलिस को डायल 100 पर शाम लगभग 6 बजे इस हादसे की जानकारी दी गई।
मौके पर पहुंचे रैपुरा थाना प्रभारी द्वारका प्रसाद कुशवाहा ने बताया पंचनामा कार्यवाही पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए रैपुरा भेजा गया। इस हादसे पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है। शुक्रवार को पोस्टमार्टम होने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। नाबालिग आशीष यादव का शव आज जब मोहन्द्रा पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। अत्यंत ही ग़मगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार किया गया। उधर जवान बेटे की दुखद हादसे में मौत होने का पता चलने के बाद से ही पीड़ित परिजन गहरे सदमे में हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.