झांसी में बच्चा चोर गिरोह का आतंक, आए दिन बच्चे हो रहे हैं गायब, एक महिला बच्चा चोरी करते हुए गिरफ्तार | New India Times

अरशद आब्दी, ब्यूरो चीफ, झांसी (यूपी), NIT:

झांसी में बच्चा चोर गिरोह का आतंक, आए दिन बच्चे हो रहे हैं गायब, एक महिला बच्चा चोरी करते हुए गिरफ्तार | New India Times

झाँसी में बच्चा चोर गिरोह का आतंक अभी भी कायम है। यहां से आये दिन बच्चे उठाए जा रहे हैं। अभी हाल में ही अंदर उनाव गेट बाहर स्कूल के सामने से एक महिला गिरफ्तार हुई है। बताया जाता है कि महिला बच्चा लेकर भाग रही थी कि तभी किसी ने शोर मचा दिया, माहौल को बिगता देख बच्चा चोर महिला ने बच्चा छोड़ भागने कोशिश की लेकिन पब्लिक ने पकड़ लिया तभी घटना स्थल पर उनावगेट पुलिस चौकी बल मौके पर पहुंच कर महिला को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया वही दूसरी तरफ झाँसी रेलवे स्टेशन से बच्चा चोर पकड़ा गयाओ एवं झाँसी के कचहरी चौराहे दो बच्चों के जाने की ख़बर सनसनी की तरह फ़ेल गई वही राइनो का ईमाम बड़ा ऋषि कुंज स्कूल के पास से एक मामला सामने आया है जिसको पब्लिक ने पकड़ कर पुलिस को सौप दिया।

झांसी में बच्चा चोर गिरोह का आतंक, आए दिन बच्चे हो रहे हैं गायब, एक महिला बच्चा चोरी करते हुए गिरफ्तार | New India Times

ऐसे कई छेत्रो में ये बच्चा चोर गिरोह इतना निर्भय है कि हाँथ से बच्चों को लेकर भाग जाते हैं। कल रात झाँसी से चिरगाँव मार्ग पर एक महिला पकड़ी गई जिसमें समोसे में नशीला इंजेक्सन मिला कर बच्चों को खिलाकर बेहिशी की अवस्था मे लेकर भाग रही थी लेकिन पब्लिक और झाँसी पुलिस की सूझ बूझ से उस महिला को गिरफ़्तार कर लिया गया ऐसे कई स्थान है कोंचिंग क़िलासिस और स्कूलों के आस पास ऐसे लोग फ़िराक में लगे रहते है और मौका पाकर बच्चो को ले जा रहे है झाँसी पुलिस के माध्यम से सभी स्कूलों में अलर्ट जारी किया गया है कि गारजेंट्स एवं स्कूल बोर्ड और टैक्सी डीराईवर अपने सही वक़्त से 05 मिनट पहले स्कूल पहुंचने के आदेश जारी किए गए है कई बच्चे डर की वजह से कोचिंग स्कूल ही नही जा रहे है इतना ख़ौफ़ बच्चों के दिल मे बैठ गया है वही झाँसी पुलिस ने आदेश जारी किए है जो भी महिला या पुरुष संदिग्ध अवस्ता में दिखे तो पहले उसका आधार कार्ड या कोई भी एडेन्डटी वेरी फ़ाई करें अगर कुछ भी सान्ध्य दिखाई दे तो तत्काल डायल100 पर सूचना दे या नज़दीकी पुलिस चौकी को सूचित करें ताकि उचित कार्यवाही कर ईन बच्चा चोरों की धर पकड़ कर उचित कार्यवाही की जाए झाँसी पुलिस ईन गरोह में कितने महिलाएं है और कितने पुरुष अभी आंकड़ा सामने नही आ पा रहा है क्यो की वारदात पर वारदात होती जा रही है लेकिन झाँसी पुलिस जल्द ही ईन बच्चा चोरों के गिरोह को जल्द सलाखों के अंदर करने का पूर्ण पियर्स कर रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading