सागर जिले में ईद-उल-फितर पर्व पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया | New India Times

परसराम साहू, देवरी/सागर (मप्र), NIT; ​सागर जिले में ईद-उल-फितर पर्व पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया | New India Timesरमजान माह के रोजे के पश्चात चांद का दीदार कर शनिवार को ईद-उल-फितर पर्व पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इस्लाम धर्म के अनुयायियों ने ईदगाह में नमाज अदा करके अल्ला ताला से बरकत तथा अमन चैन की दुआ मांगी और एक दूसरे से गले मिल कर मुबारकबाद दी। पर्व पर सभी वर्गों के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। यहां प्रशासनिक अमला भी मुस्तैद रही। रमजानुल मुबारक के बाद ईदुल फितर की नमाज का फर्ज अदा किया गया। इमाम द्वारा अल्लाह की इबादत में नमाज अदा कर खुतबा दिया गया। ईद पर बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पूरे दिन मेले में बच्चे आनन्द लेते रहे। हजारों की संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा की तथा सदका, फितरा, जकात जमा कराई, वहीं गरीबों को दान दिया। ​सागर जिले में ईद-उल-फितर पर्व पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया | New India Timesइमाम मोहमदद्दीन मोहम्मद ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को नमाज पढ़ाई तथा भाईचारे को मजबूत करने व विश्व शांति, कौमी एकता की दुआ अल्लाताला से मांगी। उन्होंने बताया कि यह पर्व हमें हजरत इब्राहिम के बलिदान की याद दिलाता है, जिससे मानवता को उच्च नैतिक मूल्यों के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा मिलती है। इस मौके पर उन्होंने कुरान की आयतें पढ़ीं। ​सागर जिले में ईद-उल-फितर पर्व पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया गया | New India Timesमुस्लिम समुदाय के लोगों को मुबारकबाद देने पुहंचे पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि ईद का त्योहार हमें भाईचारे का संदेश देता है, जिससे मिल-जुलकर रहने की प्रेरणा मिलती है। ईद के त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विश्व में अमन चैन की दुआ मांगी गई। उन्होंने सभी मुस्लिम भाईयों को बुराई के रास्ते को त्यागकर अच्छाई के रास्ते पर चलने की नसीहत दी तथा कहा कि देश में बढ़ रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ सभी धर्मों को एकजुट होकर जड़ से मिटाने का संकल्प लें। इस अवसर पर मेले का भी आयोजन किया गया। मुबारकबाद देने वालों में क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव, पूर्व विधायक सुनील ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष संदीप जैन सिनेमा, राजेंद्र मिश्रा ,जनपद उपाध्यक्ष महेन्द पटैल, चंदशेखर चन्दू नेता, कमलेश गुरु, महेन्द खल्ला, राजेन्द मिश्रा, राजू दीक्षित गांधी भक्त, आशीष गुरु, अनूप जैन, अनिल सोनी पूर्व नगर रक्षा समिति अध्यक्ष , के साथ सैकडों की संख्या में नगर के सभी समुदाय के लोग दिखे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading