फराज अंसारी, बहराइच (यूपी), NIT; इण्डो-नेपाल बॉर्डर से सटे जिला बहराइच में इन दिनों हो रहे एक विद्यालय में निर्माण को लेकर राजनीतिक व प्रशासनिक गलियारों में तमाम तरह की हलचल तेज़ हो गयी है। वक़्फ़ बोर्ड के अधीनस्थ चल रहे आजाद इण्टर कॉलेज में के क्रीड़ा मैदान में वक्फ न० 19 के आज़ाद इण्टर कॉलेज की ज़मीन पर बनवाये जा रहे दुकानों का विरोध जिस प्रकार बदस्तूर जारी उससे इस कार्य के वैध होने पर एक बड़ा सवाल उठता है। मामला जिले में जब चर्चा का विषय बना तो उस पर भी कई मामले प्रकाश में आने लगे। शनिवार अपने दफ्तर में बैठे जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना को भी मामले को लेकर फोन पर धमकी दी गयी और उन्हें निर्माण में बाधा डालने पर गोलियों से भून देने को कहा गया। आपको बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष नदीम मन्ना शुरू से निर्माण के खिलाफ आवाज उठाते आये हैं और हाल ही में दुकानों को अवैध बताते हुये प्रशासनिक अमले से मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया था।
शनिवार को नदीम मन्ना को मिली फोन पर धमकी के बाद यह पता चला कि फोन द्वारा दी गयी धमकी नेपाली नम्बर से थी, जिसकी लिखित शिकायत पंचायत अध्यक्ष ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक के साथ-साथ प्रमुख सचिव गृह तक को लिखित रूप में भेज कर मामले से अवगत कराते हुये अभियुक्त के गिरफ्तारी की मांग की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.