मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

थाना सेहरामऊ दक्षिणी गांव के रहने वाले रिंकू का गांव की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था युवती के परिजनों द्वारा रिंकू पर बलात्कार सहित लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। 2011 में आरोपी रिंकू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था, और 2012 में न्यायालय से जमानत मिलने पर आरोपी रिंकू फरार हो गया। 13 साल तक रिंकू ने अपने परिजनों रिश्तेदारों व दोस्तों से किसी भी तरह का कोई संपर्क नहीं किया, क्योंकि वह अच्छी तरह से जानता था अगर वह संपर्क करेगा तो पकड़ा जाएगा।
इसी बीच रिंकू ने अपनी बीमारी के बाद मृत्यु का मैसेज फैला दिया और 13 साल तक दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों में मेहनत मजदूरी करके अपना पेट पालता रहा। इसी दौरान रिंकू लखनऊ व बरेली में भी आया मगर अपने रिश्तेदारों व घर वालों से कोई संपर्क नहीं किया। कहते हैं ना कि कानून के हाथ बहुत बड़े होते हैं और अक्सर यह बात सच साबित हो जाती है।
20 सितंबर को रोहित कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना सेहरामऊ दक्षिणी, उo निo अजय वर्मा, विदेश कुमार,पारुल,नितिन कुमार थाना सेहरामऊ दक्षिणी पुलिस ने जमानत पर छूटने के बाद फरार हुए आरोपी रिंकू को मुखबिर की सूचना पर बादशाह नगर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया, आरोपी युवक किसी व्यक्ति से मिलने के लिए और अपने परिवार का हाल-चाल जानने के लिए आया था इसी दौरान पुलिस ने उसे धरदबोचा पहुंचा।
