कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश | New India Times

कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई। जनसुनवाई में आवेदक समस्त ग्राम वासी ग्राम पंचायत पाडलघाटी के ग्राम कालापानी द्वारा बताया गया कि स्कूल से मुणीया फलिये तक डामर रोड व नेगड़ी नदी पर पुलिया निर्माण करवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक नाहरसिंह पिता वरसिंह अजनार निवासी ग्राम बाकिया तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि अनावेदक बालू पिता नंदा अजनार द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध कब्ज़ा कर विक्रय करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक सोमला पिता स्व. मुलिया परमार निवासी ग्राम देवली मनासिया तहसील रामा द्वारा बताया गया कि विपक्षी के द्वारा धोखाधडी करके जमीन को अपने नाम करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश | New India Times

आवेदिका श्रीमती सायरा बी पति स्व, नियाज मेघनगर ने बताया के मेरे पति की मृत्यु 26/12/ 2022 को हो चुकी है मध्य प्रदेश शासन की कर्मकार कल्याण मंडल की योजना का लाभ नहीं मिल पाया है, आवेदीका रेखा वेबा बाबूलाल शर्मा निवासी ग्राम पंचायत रामगढ़ तहसील पेटलावद द्वारा बताया गया कि उसकी माँ गंभीर बीमारी से जूझ रही है जिससे उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका थावरीबाई पति चुनिया निनामा निवासी ग्राम बेडदा तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि वन विभाग की जमीन पर 2005 से पूर्व में कब्जा था उसका पट्टा देने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश | New India Times

आवेदक समस्त ग्राम पंचायत डाबड़ी के ग्राम नवापाडा, रुपारेल, कचनारिया, हवारुंडा, छावनी, भिमती के लोगों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत के सचिव एवं सरपंच द्वारा समग्र आईडी, जन्म प्रमाण पत्र आईडी किसी अन्य व्यक्ति को देकर अवैध वसूली करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदिका शबनम बी कादरी निवासी मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि कर्मकार योजना के तहत लिए गए ऋण की सबसिडी प्रदाय न करने तथा सबसिडी के नाम पर राशि की मांग पर कार्यवाही करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदक हेमराज पिता दगु सोनार्थी निवासी ग्राम परवलिया तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि विपक्षीगणों द्वारा जबरन बल पूर्वक भूमि खेड़ना, अवैध अतिक्रमण कर रास्ता बंध करने तथा झगड़ा करने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया।

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के दिए निर्देश | New India Times

आवेदक माया पिता बालू डामोर निवासी ग्राम बियाडाबर ग्राम पंचायत भूतेडी द्वारा बताया गया कि उनको विकलांगता पेंशन योजना का लाभ नहीं मिलने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 58 आवेदन आए। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्रसिंह चौहान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एस बघेल एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading