रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा रामा की विशेष जनसुनवाई के पश्चात विकासखंड रामा का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर द्वारा कुपोषण, गर्भवती महिलाओं एवं शाला त्यागी बच्चों पर विशेष फोकस किया गया। विकास खंड रामा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रोटला में कलेक्टर ने शाला त्यागी बच्चों को पुष्पमाला पहनाकर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ा व उन्हें प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया अन्य बच्चों को भी स्कूल जाने के लिए प्रेरित करने को कहा।
कलेक्टर द्वारा बच्चों की कक्षा में जाकर उन्हें प्रतिदिन स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया, बच्चों को कहा कि वे कम से कम 12 वीं तक पढ़ाई अवश्य करें। बच्चों द्वारा यह भी जाना कि वे बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं कुछ बच्चों द्वारा डॉक्टर व पुलिस बनने की इच्छा जाहिर की गई। कलेक्टर ने यहां पर मध्याह्न भोजन का भी निरीक्षण किया गया। मध्याह्न भोजन मेनू अनुसार एवं स्वच्छता से बनाया गया। जिसकी प्रशंसा भी की गई व प्रतिदिन इसी तरह मेनू अनुसार भोजन दिए जाने के निर्देश दिए। उप स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनवाड़ी केंद्र रोटला का निरीक्षण किया उप स्वास्थ्य केंद्र में गर्भवती महिलाओं, कुपोषण एवं वैक्सीनेशन की जानकारी प्राप्त की।
सी एच ओ को एएनसी एवं स्वास्थ्य से संबंधित सभी रजिस्टर मेंटेन करने के निर्देश दिए। सी एच ओ द्वारा ए एन सी रजिस्टर मेंटेन ना करने पर एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गर्भवती महिलाओ एवं बच्चों के स्वास्थ्य, कुपोषण एवं टीकाकरण की व्यवस्थित तरीके से मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। आंगनवाड़ी केंद्र रोटला में बच्चों का वजन किया। कलेक्टर द्वारा वर्षा के जल संरक्षण हेतु कोकावद में सोकपीट एवं वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का भी निरक्षण किया। कोकावद में हैंडपंप के पास सोकपीट बनाया गया है जिससे हैंडपंप एवं वर्षा के जल को संरक्षित किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कोकावड़ में पंचायत भवन में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया गया है। जिसमें छत के पानी को नीचे एक पाइप से उतारा गया है।
अन्य भवनों में भी इस तरह वर्षा के जल को संरक्षित किए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेन्द्र सिंह चौहान, संयुक्त कलेक्टर सत्यनारायण दर्रो, मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ भारत सिंह बघेल, महिला एवं बाल विकास अधिकारी राधु सिंह बघेल एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.