भाजपा कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजली | New India Times

यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:

भाजपा कार्यालय में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस पर सीएम भजनलाल शर्मा ने दी श्रद्धांजली | New India Times

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर सीएम भजनलाल शर्मा ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए इस अवसर पर सीएम ने कहा कि- श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विचार धारा का नाम हैं उसी विचारधारा को लेकर आज मोदी जी के नेतृत्व में हिंदुस्तान सांस्कृतिक विकसित राष्ट्र बन रहा है।

डॉक्टर मुखर्जी ने कश्मीर के लिए जो कहा मोदी जी ने वह करके दिखाया मैं प्रदेश की जनता को यह भरोसा दिलाता हूं कि आगामी पांच वर्षों में मोदी जी में विकसित भारत के विजन में राजस्थान आपके सपनों का विकसित प्रदेश बनेगा और देश के पटल पर चहुंमुखी विकास करते हुए राजस्थान की अभूतपूर्व पहचान होगी। श्रद्धांजली सभा की अध्यक्षता कर रहे ज़िला अध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर ने कहा कि डाॅ. मुखर्जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा वह एक ही भाषा एक ही संस्कृति व एक ही विरासत के समर्थक थे।

उनके उच्च विचारों के चलते लोगों को उनसे गहरा स्नेह था उनकी पुण्यतिथि है भाजपा परिवार उनको श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चल रहा है। श्रद्धांजली सभा में मुख्यमंत्री के साथ मोजूद शिक्षा मंत्री मदन दिलावर और गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह वेडम ने भी पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजली अर्पित कर नमन किया।

इस अवसर पर प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंडित विशम्भर दयाल शर्मा पूर्व विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा पूर्व विधायक सुखराम कोली भाजपा प्रत्याशी नीरजा अशोक शर्मा डॉ.शिवचरन कुशवाह, पूर्व विधायक रविंद्र सिंह बोहरा पूर्व विधायक मनोरमा सिंह पूर्व विधायक रानी कोली सांसद प्रत्याशी इंदू देवी जाटव पूर्व ज़िला प्रमुख दुर्ग सिंह अंधाना सम्भाग सह प्रभारी डीडी कुमावत एसटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष नारायण मीणा ज़िला उपाध्यक्ष धीर सिंह जादौन श्रद्धांजली सभा संयोजक ज़िला उपाध्यक्ष अविनाश शर्मा रामवीर त्यागी मुकेश शर्मा हनुमान पुरा ज़िला महामंत्री नवल लोधा मदन कोली ज़िला मंत्री विजय त्यागी लक्ष्मण सिंह तोमर संतोष गुर्जर हरेंद्र सिंह राव किसान मोर्चा अध्यक्ष धर्मेन्द्र कंसाना ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दुष्यंत सिंह बघेल महिला मोर्चा संयोजक कल्पना शर्मा युवा मोर्चा संयोजक राहुल राना पुष्पेंद्र सिंह राजावत उपेंद्र कुशवाहा गोरेलाल कुशवाह पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव रामकुमार कुशवाह रितिक वर्मा, पवन त्यागी सहित ज़िला और मण्डल के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि ओर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading