राजनीति को दिशाहीन बनने से रोकने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका: लक्ष्मीनारायण चौधरी | New India Times

अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:

राजनीति को दिशाहीन बनने से रोकने में पत्रकार की महत्वपूर्ण भूमिका: लक्ष्मीनारायण चौधरी | New India Times

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया एवं ब्रज प्रेस क्लब के संयुक्त तत्वावधान में 32 वां पत्रकारिता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अनूठे पत्रकारिता दिवस समारोह में संतो, राजनीतिज्ञों तथा पत्रकारों ने देश कोय उन्नति के शिखर पर पहुंचाने पर बल देते हुए कहा कि पत्रकारिता तभी तक जीवित रहेगी जब तक उसका सम्मान होता रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्रज के विरक्त संत पदमश्री रमेश बाबा महाराज, संत विनोद बाबा महाराज, संत सियाराम बाबा महाराज, एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी, मान्यता प्राप्त पत्रकार संवाद समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी द्वारा मां सरस्वती के छवि चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत करने में पत्रकार का  महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है। उनका कहना था  कि निडरता, निष्पक्षता सफल पत्रकारिता का मूल मंत्र है। विरक्त संत पदमश्री रमेश बाबा महाराज ने कहा कि पत्रकारों को अपनी भूमिका ईमानदारी से निर्वहन करनी चाहिए। संत विनोद बाबा महाराज ने कहा कि पत्रकार समाज को दर्पण दिखाने का कार्य करते हैं। संत सियाराम बाबा ने सभी को आशीर्वाद देते हुए कहा कि पत्रकारों की भूमिका की प्रशंसा की वहीं उन्होंने धर्म के बिना राजनीति को अधूरा बताया।

एनयूजेआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष रास बिहारी ने कहा कि आज पत्रकारिता पूंजीपतियों के हाथ में पहुंच गई है जिससे पत्रकारों का  शोषण हो रहा है। उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाद समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी ने कहा कि समय के साथ हर क्षेत्र में बदलाव आया है। पांचजन्य के प्रधान संपादक हितेन्द्र शंकर, वरिष्ठ पत्रकार अनंत स्वरूप देश भक्त, राजकुमार कुमार तोमर,अबरार हुसैन, जिलाधिकारी शैलेन्द्र सिंह  एसएसपी शैलेश कुमार पाण्डे ने इस अवसर पर पत्रकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यहां के पत्रकारों ने पत्रकारिता के मापदण्डों को जिस प्रकार से उच्चस्तर का बनाया है वैसे ही वे आगे भी बनाते रहेंगे।

कार्यक्रम को एपीएन चैनल की सीईओ राजश्री रॉय, विधायक पूरन प्रकाश, वरिष्ठ पत्रकार व पूर्व विधायक रूप चौधरी, महापौर विनोद अग्रवाल, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष प्रदीप रॉय, इंडिया टुडे ग्रुप उत्तर प्रदेश के सहायक संपादक आशीष मिश्रा, सहाफत ऊर्दू दैनिक लखनऊ के नुमांदे अली अब्बास, उ.प्र. सरकार के पूर्व प्रमुख सचिव देवदत्त शर्मा आईएएस आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष एवं एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने पत्रकारों की ओर से प्रेस क्लब के लिए एक रूपए के स्टाम्प पेपर पर भूमि देने का अनुरोध मथुरा वृन्दावन नगर निगम के महापौर विनोद अग्रवाल से  किया गया, जिसे उन्होंने पूरा करने के लिए प्रयास करने का भरोसा दिलाया। संचालन वरिष्ठ पत्रकार अनूप शर्मा द्वारा किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading