शिवसेना की मशाल हाथ में पकड़ कर चल पड़ा "आंदोलन", अब रावेर में होगा बड़ा खेला, गिरीश महाजन के नेतृत्व पर उठ रहे हैं सवाल | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

शिवसेना की मशाल हाथ में पकड़ कर चल पड़ा "आंदोलन", अब रावेर में होगा बड़ा खेला, गिरीश महाजन के नेतृत्व पर उठ रहे हैं सवाल | New India Times

जलगांव से सिटिंग सांसद उन्मेष पाटील का टिकट काटना भाजपा को महंगा पड़ा है। उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उन्मेष पाटील आज़ शिवसेना (UBT) में शामिल हो गए हैं। उन्मेष की रजामंदी से शिवसेना (UBT) ने भाजपा से शिवसेना में प्रवेश के  करण पवार को जलगांव लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है। करण पवार पारोला से मंत्री रहे  सतीष पाटील के भतीजे हैं। राजनीति में यह अनूठा उदाहरण होगा की किसी सिटिंग सांसद का टिकट कटने के बाद वो दूसरी पार्टी में शामिल हुआ लेकिन खुद के लिए टिकट नहीं लिया। इस सीट से भाजपा ने पूर्व विधान पार्षद स्मिता वाघ को टिकट दिया है। रावेर सीट से भाजपा ने दो बार की सांसद रक्षा खडसे को तिसरी बार टिकट दिया यहां अमोल जावले प्रमुख दावेदार थे। 2014 में दिवंगत हरीभाऊ जावले का टिकट काटकर रक्षा खडसे को भाजपा की ओर से टिकट दिया गया था।

शिवसेना की मशाल हाथ में पकड़ कर चल पड़ा "आंदोलन", अब रावेर में होगा बड़ा खेला, गिरीश महाजन के नेतृत्व पर उठ रहे हैं सवाल | New India Times

रावेर सीट के लिए NCP (शरदचंद्र पवार) ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है सब की नजरें एकनाथ खडसे की भूमिका और शरद पवार के निर्णय पर टिकी है यहां ऐन वक्त पर बहुत बड़ा खेला होने वाला है। उन्मेष पाटील के शिवसेना में शामिल होने के बाद RSS से मिले संस्कारी अनुशासन की दुहाई देने वाली दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा के भीतर सनसनी मच गई है। इसी फजीहत और अवसाद भावना पर पर्दा डालने के लिए भाजपा की ओर से एकनाथ खडसे के भाजपा में प्रवेश से संबंधित फर्जी और झूठी खबरें चलाई जा रही है। स्वाभिमान के नारे के साथ मशाल हाथ मे पकड़कर चल पड़े उन्मेष ( हिन्दी में उन्मेष का मतलब आंदोलन होता है ) ने गोदी मीडिया की ओर से संकट मोचक के तमगे से नवाजे गए भाजपा नेता गिरीश महाजन के नेतृत्व पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। महाराष्ट्र की शिंदे-फडणवीस सरकार में मंत्री बनते हि गिरीश महाजन ने अपने सीनियर नेताओं को खुश करने के लिए कई मौकों पर उद्धव ठाकरे से सीधे व्यक्तिगत तौर पर टकराव मोल लिया है। स्वयं लोकसभा चुनाव लड़ने से बचने वाले महाजन ने कैमरों के सामने दावा किया है की उद्धव ठाकरे की पार्टी को लोकसभा में एक भी जी हां एक भी सीट नहीं मिलेगी क्या ? उन्मेष पाटील के योगदान से करण पवार के रूप में गिरीश महाजन के गृह जिले जलगांव में शिवसेना (UBT) का खाता खुलने जा रहा है। जलगांव लोकसभा सीट का गणित बिठाकर शिवसेना (UBT) और NCP (शरदचंद्र पवार) इन दोनों दलों ने महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव 2024 के लिए चालीसगांव, पाचोरा, पारोला, अमलनेर इन चार सीटों पर होने वाली अग्रीम जीत को पक्का कर लिया है। जलगांव की दोनों लोकसभा सीटों पर 13 मई को वोटिंग होनी है।

By nit