मेघनगर दशहरा मैदान पर वेरावल राजकोट गुजरात के गायक कलाकारों की शानदार प्रस्तुति के साथ गरबा पांडाल में गरबो की धूम | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर दशहरा मैदान पर वेरावल राजकोट गुजरात के गायक कलाकारों की शानदार प्रस्तुति के साथ गरबा पांडाल में गरबो की धूम | New India Times

मेघनगर स्थित दशहरा मैदान पर मां जगदंबा की आराधना के सातवें दिन वंदे मातरम ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव के आयोजन में गरबा खेलने वाली माता बहनों एवं युवाओं की प्रतिदिन भीड़ लगने लगी है वंदे मातरम ग्रुप के कैलाश पडियार एवं पूर्व सरपंच नटवर बामनिया ने बताया कि दशहरा मैदान पर पिछले 5 दशकों से भी अधिक वर्षों से यहां पर गरबा महोत्सव होता आया है। दशहरा मैदान पर माता जी की आरती में बालक बालिकाएं माता बहने अपने घर से आरती की थाली सजाकर लाते हैं।

मेघनगर दशहरा मैदान पर वेरावल राजकोट गुजरात के गायक कलाकारों की शानदार प्रस्तुति के साथ गरबा पांडाल में गरबो की धूम | New India Times

भाव विभोर होकर सच्चे मन से माताजी की आरती उतारते हैं

यहां माता जी के प्रति श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था है।
वंदे मातरम ग्रुप के सदस्य समाजसेवी हितेश पडियार ने बताया की वेरावल राजकोट गुजरात के सुपर गायक कलाकार एवं सुपर वाद्ययंत्र की धुन एवं व लाइट डेकोरेशन साउंड सिस्टम भी अति मन मोहक होने से सातवें दिन का गरबा खेलने एवं देखने वालों से महिला एवं पुरुषों की भीड़ देर रात तक देखने को मिल रही है। इस आयोजन में भूपेश भानपुरिया, प्रितेश भानपुरिया, पंकज बडोला, अरविन्द (बंटू) भंडारी, सुरेश ओझा, अर्जुन डामोर. अजय डामोर, आदि का सहयोग सराहनीय है।

By nit

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d