रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी/पंकज बडोला, झाबुआ (मप्र), NIT:

मेघनगर स्थित दशहरा मैदान पर मां जगदंबा की आराधना के सातवें दिन वंदे मातरम ग्रुप द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव के आयोजन में गरबा खेलने वाली माता बहनों एवं युवाओं की प्रतिदिन भीड़ लगने लगी है वंदे मातरम ग्रुप के कैलाश पडियार एवं पूर्व सरपंच नटवर बामनिया ने बताया कि दशहरा मैदान पर पिछले 5 दशकों से भी अधिक वर्षों से यहां पर गरबा महोत्सव होता आया है। दशहरा मैदान पर माता जी की आरती में बालक बालिकाएं माता बहने अपने घर से आरती की थाली सजाकर लाते हैं।

भाव विभोर होकर सच्चे मन से माताजी की आरती उतारते हैं
यहां माता जी के प्रति श्रद्धालुओं की बड़ी आस्था है।
वंदे मातरम ग्रुप के सदस्य समाजसेवी हितेश पडियार ने बताया की वेरावल राजकोट गुजरात के सुपर गायक कलाकार एवं सुपर वाद्ययंत्र की धुन एवं व लाइट डेकोरेशन साउंड सिस्टम भी अति मन मोहक होने से सातवें दिन का गरबा खेलने एवं देखने वालों से महिला एवं पुरुषों की भीड़ देर रात तक देखने को मिल रही है। इस आयोजन में भूपेश भानपुरिया, प्रितेश भानपुरिया, पंकज बडोला, अरविन्द (बंटू) भंडारी, सुरेश ओझा, अर्जुन डामोर. अजय डामोर, आदि का सहयोग सराहनीय है।