वी.के. त्रिवेदी, ब्यूरो चीफ, लखीमपुर खीरी (यूपी), NIT:

डीसीएम श्रीराम लिमिटेड शुगर यूनिट अजबापुर खीरी के द्वारा माह सितम्बर में शरदकालीन गन्ना बुवाई अभियान का शुभारंभ गांव बाईकुआं जोन औरंगाबाद में धूमधाम से किया गया। प्रगतिशील किसान विश्वनाथ पुत्र परमसुख के 1 एकड़ प्लाट में अगेती गन्ना प्रजाति को० 0238 की बुवाई का शुभारंभ चीनी मिल के रीजनल हेड मैगलगंज रमेश चंद्र चौधरी ने अपने कर कमलों द्वारा एक एक आँख के टुकड़ों को तैयार किये गए खेत में डालकर बुवाई प्रारम्भ कराई।
इसके अलावा अरविंद पुत्र भभूती के खेत पर प्राकृतिक तकनीकी विधि से भी एक एकड़ गन्ना बुवाई की गई। इस मौके पर रीजनल हेड ने कहा कि मॉनसून गन्ना बुवाई का समय चल रहा है किसानों को लाइन से लाइन की दूरी 4 फीट पर ट्रेंच से गन्ना बुवाई करना चाहिये व इसके साथ सहफसली के रूप में आलू, मूली, धनिया, मिर्च, फूल गोभी और पत्ता गोभी आदि की बुवाई करके दोहरा लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर क्षेत्रीय ज़ोनल इन्चार्ज अरविन्द कुमार सिंह सहित मिल कर्मचारी आतीश, अवनीश, प्रभाकर,आशुतोष व तमाम किसान उपस्थिति रहे।