बीजेपी नेता को जनता वोट के बदले मुफ्त में दे रही है गालियां, गुस्साई जनता से बचकर प्रचार कर रहे हैं नेता जी | New India Times

गणेश मौर्य, ब्यूरो चीफ, अंबेडकर नगर (यूपी), NIT:

बीजेपी नेता को जनता वोट के बदले मुफ्त में दे रही है गालियां, गुस्साई जनता से बचकर प्रचार कर रहे हैं नेता जी | New India Times

अंबेडकरनगर नगर जिला के अकबरपुर नगर निकाय चुनाव में वोटरों के ग़ुस्सा को देखते हुए बीजेपी के नेता जी बचकर प्रचार कर रहे हैं। निकाय चुनाव (UP Election 2023) के लिए सभी राजनीतिक दलों ने प्रचार के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। दो चरणों में मतदान कराया जाएगा। प्रदेश में पहले चरण का मतदान 4 मई को होना है। ऐसे में इन दिनों प्रत्याशी गली-गली में पहुंच रहे हैं और जनता को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन अकबरपुर शहर क्षेत्र में कई जगह बीजेपी के नेताओं को उल्टे पांव दौड़ने को मजबूर होना पड़ रहा है। वोटरों ने कहा कि अगर गांव में दिखे नेताजी तो सर फोड़ देंगे, 5 साल के बाद अब नींद जागी है। किसी भी कीमत पर चुनाव नहीं जीत सकते, जनता एक राय होकर ऐसे भाजपा प्रत्याशी हटाओ अभियान चला रही है। क्योंकि वोटरों का कहना है कि बहुत बड़ी भूल हुई जिसका पश्चाताप 5 वर्षों तक करना पड़ा।अकबरपुर शहर को बर्बाद कर दिया गया, सभी वार्डों में जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर है। पूरे 5 साल में नेताजी विकास के नाम पर केवल जुमलेबाजी किए हैं, 2017 नगर निकाय चुनाव भाजपा से सरिता गुप्ता जीतने के बाद गांव में शक्ल दिखाने तक का काम नहीं की। बुनियादी जरूरत के लिए जनता 5 साल ठोकर खाती रही और आज चुनाव के समय वोट मांगी जा रही है।

बीजेपी नेता को जनता वोट के बदले मुफ्त में दे रही है गालियां, गुस्साई जनता से बचकर प्रचार कर रहे हैं नेता जी | New India Times

उत्तर प्रदेश नगर निकाय में दूसरे चरण का मतदान 11 मई को है जिसमें जनता ने इनको सबक सिखाने के लिए पूरी तरह कमर कस चुकी है। अकबरपुर नगरपालिका 25 वार्डों में यही दुर्दशा है जनता मुफ्त में बेहतरीन गालियां भी दे रही हैं नेताजी किसी भी तरह बच बचाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जनता की अदालत में वोटरों ने कई गंभीर सवाल दागे हैं आय से ज्यादा संपत्ति नातेदार रिश्तेदारों के नाम पर कई प्रॉपर्टी डेढ़ सौ अरब सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया।

बीजेपी नेता को जनता वोट के बदले मुफ्त में दे रही है गालियां, गुस्साई जनता से बचकर प्रचार कर रहे हैं नेता जी | New India Times

वोटरों का साफ तौर पर कहना है कि हमने नेता इसलिए नहीं चुना था कि हम बुनियादी मुद्दे के लिए तरस जाएं नेताजी को ग्रामीणों के आक्रोश का ऐसा सामना करना पड़ा कि उन्हें अपनी गाड़ी में बैठकर उल्टे पांव भागना पड़ रहा है। कवरेज के दौरान गुस्साई भीड़ बार-बार यह कहते हुए सुनाई दे रही है कि नेता मनोज गुप्ता पत्नी सरिता गुप्ता इस बार अध्यक्ष बनकर दिखा दो। वहीं ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान दिलीप श्रीवास्तव से मुलाकात हुई जो अपने आपको कट्टर आरएसएस का बता रहे हैं, उन्होंने कहा कि ऐसे प्रत्याशी को दिया गया टिकट जिसे वोट देने की मेरा परिवार सोच भी नहीं सकता।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts to your email.

By nit

This website uses cookies. By continuing to use this site, you accept our use of cookies. 

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading