अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

राजधानी भोपाल का कुख्यात बदमाश अरशद उर्फ बब्बा के खिलाफ प्रशासन ने कार्यवाही करते हुऐ उसके घर को जमींदोज कर दिया है। बताया जा रहा है कि बदमाश अपने गैंग के ज़रिए लोगों से अड़ीबाज़ी कर हफ्ता वसूली भी करता था। थाना टीला जमालपुरा क्षेत्र स्थित कांग्रेस नगर का कुख्तात बदमाश अरशद उर्फ बब्बा पिता इरशाद उर्फ प्यारे खाँ उम्र 35 साल के विरूद्ध नगरीय पुलिस जिला भोपाल के विभिन्न थानों में लूट, हत्या का प्रयास, अडीबाजी, बलवा, लूट का प्रयास, लूट की योजना बनाना, अवैध आग्नेय शस्त्र रखन एवं भादवि की अन्य धाराओं में लगभग 03 दर्जन अपराध पंजीबद्ध हैं।
उक्त बदमाश अरशद उर्फ बब्बा ने वर्ष 2022 मे 04 आपराधिक घटनाओ को घटित की एवं वर्ष 2023 में 04 अपराध घटित किये। बदमाश के विरूद्ध समय समय पर प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही भी संपादित की गई एवं इसकी आपराधिक गतिविधियो में कोई सुधार परिलक्षित नही होने से बदमाश के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की गई थी जो वर्तमान में जिला बदर प्रचलन में है ।
दिनांक 28/01/23 को बदमाश के द्वारा थाना निशातपुरा, थाना गौतमनगर एवं हनुमानगंज में अलग अलग समय पर अपराध घटित किये गये है । उक्त बदमाश का निवास बिना अनुमति अवैध रूप से निर्मित होने पर से नगर निगम, राजस्व अमले एवं पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए उक्त निवास को तोडने की कार्यवाही की गई।
बदमाश का आपराधिक रिकार्ड
1-138/08
294,341,323,506,34 IPC
टीलाजमालपुरा
2- 305/08
294,506,324,34
हनुमानगंज
3- 306/08
294,506,324,34
हनुमानगंज
4- 383/08
341,294,323,506,34
हनुमानगंज
5- 313/10
13जुआ
हनुमानगंज
6-305/11
13 जुआ
हनुमानगंज
7-63/12
294,323,324,506,34 IPC
टीलाजमालपुरा
8-131/14
341,294,323,327,506,34 IPC
टीलाजमालपुरा
9-151/15
147,148,149,324,323,506,452,307,भादवि 25 आर्म्स एक्ट
टीलाजमालपुरा
10- 414/15
25 आर्म्स एक्ट
निशातपुरा
11-38/16
25 आर्म्स एक्ट
टीलाजमालपुरा
12- 163/16
394 भादवि इजाफा 25 आर्म्स एक्ट
गोतमनगर
13-42/18
294,323,327,506,34ipc
टीला
14-128/18
294,323,506,34 IPC
15-136/18
452,294,506,336,34 IPC
छोला मन्दिर
16-175/18
294,323,327,506,34ipc
निशातपुरा
17-167/18
294,,327,506,ipc
निशातपुरा
18-194/18
25,27 आर्म्स एक्ट
हनुमानगंज
19-47/19
452,294,354,506 IPC
टीलाजमालपुरा
20-69/19
25 आर्म्स एक्ट
टीला
21-366/19
294,506,386,34 भादवि
गौतम नगर
22-242/19
25/27 आर्मस एक्ट
टीला
23- 567/20
399,402भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट
निशातपुरा
24-161/21
13जुआ एक्ट
टीला
25-177/21
294,323,506,34 भादवि
टीला
26-22/22
498एभादवि
टीला
27- 25/22
25 आर्मस एक्ट
टीला
28- 556/22
25 आर्म्स एक्ट
जहांगीराबाद
29-557/22
14 म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम
जहांगीराबाद
30-57/23
294,386,147,148,149,427,506 भादवि 25 आर्म्स एक्ट
हनुमानगंज
31-61/23
294,336,324,506,427,34 भादवि
गौतमनगर
32-88/23
294,323,506,34 भादवि
निशातपुरा भोपाल
33- 58/22
294,307,326,506,34 भादवि
हनुमानगंज।