भैरू सिंह राजपुरोहित, सुजानगढ़ (राजस्थान), NIT:

भीम आर्मी और आज़ाद समाज पार्टी द्वारा चुरू जिले के सुजानगढ़ के रविदास मंदिर में आयोजित सभा मे मरु प्रदेश निर्माण मोर्चा द्वारा लम्बे समय से मरु प्रदेश के निर्माण की मांग के आंदोलन का खुलकर समर्थन किया।
सुजानगढ़ के रविदास मंदिर में आयोजित सभा में अतिथि के रुप में मरु प्रदेश निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष जयवीर गोदारा के पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष सत्यवान और आज़ाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनिल धेनवाल ने खुलकर मरु प्रदेश निर्माण की मांग का समर्थन करते कहा की भीम आर्मी प्रदेश में छोटे राज्यं के निर्माण की मांग के समर्थन में है और जब तक छोटा राज्य मरु प्रदेश नहीं बनेगा तब तक सम्पूर्ण विकास नहीं हो सकता न छोटे तबके के लोगों को न्याय मिल सकता है समय की मांग है की प्रदेश के इन 13 जिलों का अलग राज्य मरु प्रदेश बने।

वहीं मरु प्रदेश निर्माण मोर्चा अध्यक्ष जयवीर गोदारा ने कहा की बाबा साहब अंबेडकर भी छोटे राज्य, छोटी इकाइयों के पक्षधर थे और सविधान में भी जनता को छोटे राज्य की मांग का अधिकार अनुछेद 3 में दिया है बाबा साहब ने पर स्थानीय नेताओं के निठलेपन और उनकी सिर्फ और सिर्फ अपने स्वार्थ की सोच के चलते हमारा इलाका विकास से कोसो दूर है और जब तक हमारा अलग प्रदेश मरु प्रदेश नही बनेगा तब तक विकास की कल्पना बेमानी है और भीम आर्मी एवं आज़ाद समाज पार्टी के द्वारा मरु प्रदेश निर्माण मोर्चा की मांग को दिए समर्थन से आंदोलन को बल मिलेगा और मोर्चा चौगुनी गति से मरु प्रदेश की निर्माण की मांग के आंदोलन को आगे बढ़ाएगा इस अवसर पर मुकेश चोपड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष भीम आर्मी, राजेन्द्र बराला भादरा, गज्जू माली श्रीडूंगरगढ़ सहित भीम आर्मी के सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.